औरंगजेब हिंदू विरोधी होता तो विष्णु मंदिर तोड़ देता : जितेंद्र आव्हाड

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 08:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

ठाणे (इंट): छत्रपति संभाजी महाराज पर टिप्पणी करने को लेकर एन.सी.पी. नेता अजित पवार की चौतरफा आलोचना हो रही है। इस बीच अजित पवार के बचाव में एन.सी.पी. नेता जितेंद्र आव्हाड उतर आए हैं। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि अगर औरंगजेब क्रूर या हिंदू विरोधी होता तो वह विष्णु मंदिर को भी तोड़ देता। दरअसल, जितेंद्र आव्हाड का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एन.सी.पी. नेता अजित पवार का उनके बयान को लेकर महाराष्ट्र में विरोध हो रहा है। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज को बहादुरगढ़ लाया गया जहां उनकी आंखें निकाल दी गईं। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

बहादुरगढ़ किले के करीब एक विष्णु मंदिर भी था। वहीं, अजित पवार के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पलटवार किया है। सी.एम. एकनाथ शिंदे ने कहा कि एन.सी.पी., छत्रपति संभाजी महाराज का अपमान कर रही है और औरंगजेब की तारीफ कर रही है।  औरंगजेब ने महाराष्ट्र में कई मंदिरों को तोड़ा और महिलाओं पर अत्याचार किया।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News