Haryana News: खुदाई दौरान दादी सती मंदिर के स्थान पर मिले चांदी के 70 सिक्के
punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 09:37 AM (IST)
खरखौदा (स.ह.): गांव पिपली में दादी सती माता मंदिर के स्थान के पास खुदाई के दौरान 70 सिक्के चांदी के मिले हैं। इन सिक्कों को गांव की सरपंच सोनिया के पति सुनील के पास रखवा दिया है। इससे पहले जो खुदाई की गई थी उस दौरान आनंद पिपली को भी 270 चांदी के सिक्के व कुछ हाथ, पैर व कान में पहनने वाले जेवर मिले थे।
आनंद का कहना है कि उन सिक्कों को जब वह घर लेकर गया तो घर वालों ने उसे कहा कि यह माता सती की सम्पत्ति है। अगर इसे हम अपने घर पर रखेंगे तो कुछ अनर्थ होने की संभावना हो सकती है। इसलिए वह उन सिक्कों को व अन्य सामान को वापस उसी स्थान पर दबाकर चला आया। दोबारा खुदाई दौरान जो सिक्के मिले हैं इस बारे में पुलिस को सूचना दी जाएगी।
