Sweden: स्वीडन में कुरान जलाने के बाद अब यहूदी धर्मग्रंथ ‘टोरा’ जलाने की योजना, इसराईल आग-बबूला

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 08:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

तेल अवीव (वार्ता): इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने स्टॉकहोम में इसराईली दूतावास के सामने यहूदी धर्मग्रंथ ‘टोरा’ की प्रति जलाने की योजना को लेकर स्वीडिश कार्यकर्ताओं की कड़ी निंदा की है। कोहेन ने कहा, ‘‘मैं स्वीडिश अधिकारियों से इस अपमानजनक कार्रवाई को रोकने और टोरा के स्क्रॉल को जलाने की अनुमति नहीं देने का आह्वान करता हूं। मैंने स्वीडन में इसराईल के राजदूत जवि नेवो कुलमन और इसराईली विदेश मंत्रालय को अधिकृत किया है। विदेश मंत्रालय इस शर्मनाक घटना को रोकने के लिए सर्वोत्तम प्रयास करेगा।’’

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें  

इसराईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट किया, ‘‘इसराईल इस अपमानजनक फैसले को बहुत गंभीरता से लेता है जो यहूदी लोगों के पवित्र धर्म को नुक्सान पहुंचाता है। सभी धर्मों की पवित्र पुस्तकों का सम्मान किया जाना चाहिए।’’ 

जून की शुरुआत में स्वीडिश पुलिस ने कहा था कि उसे ईसाई, यहूदी और मुस्लिम पवित्र पुस्तकों की प्रतियां सार्वजनिक रूप से जलाने की अनुमति देने का अनुरोध करने वाले कई आवेदन प्राप्त हुए थे। 28 जून को ईद अल-अजहा के पहले दिन स्टॉकहोम की मुख्य मस्जिद के बाहर एक विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमें कुरान जलााई गई थी।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News