Swami Shraddhanand Story: जीवन में ऊंचाइयों को छूने के लिए याद रखें स्वामी श्रद्धानंद की ये सीख

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2024 - 12:38 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Swami Shraddhanand Story: सदानंद स्वामी श्रद्धानंद के शिष्य थे। उन्होंने काफी मेहनत से ज्ञान प्राप्त किया था लेकिन उन्हें अपने ज्ञान पर अहंकार हो गया। यह उनके व्यवहार में भी दिखाई देने लगा। वह हर किसी को नीचा दिखाने की कोशिश करते। यहां तक कि वह अपने साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे अपने मित्रों से भी दूरी बनाकर रहने लगे।

PunjabKesari Swami Shraddhanand Story

यह बात स्वामी श्रद्धानंद जी तक भी पहुंची। एक दिन स्वामी श्रद्धानंद सामने से गुजरे तो सदानंद ने उन्हें भी अनदेखा कर दिया और उनका अभिवादन तक नहीं किया। स्वामी श्रद्धानंद जी समझ गए कि इन्हें अहंकार ने पूरी तरह जकड़ लिया है और इनका अहंकार तोड़ना आवश्यक हो गया है। उन्होंने उसी समय सदानंद को टोकते हुए उन्हें अगले दिन अपने साथ घूमने जाने के लिए तैयार कर लिया।

अगली सुबह स्वामी श्रद्धानंद जी उन्हें वन में एक झरने के पास ले गए और पूछा,  “जरा बताओ तुम सामने क्या देख रहे हो ?” 

सदानंद ने कहा, “गुरु जी पानी ऊपर से नीचे बह रहा है और गिरकर फिर दोगुने वेग से ऊंचा उठ रहा है। 

PunjabKesari Swami Shraddhanand Story

स्वामी जी ने कहा,  “मैं तुम्हें यहां एक विशेष उद्देश्य से लाया था। 

जीवन में अगर ऊंचा उठकर आसमान छूना चाहते हो तो थोड़ा इस पानी की तरह झुकना होगा।” 

उन्होंने कहा कि यहां झुकने से आश्य अपने व्यवहार में अहंकार को त्याग कर विनम्रता लाना है। यह सुनते ही सदानंद को अपनी गलती का अहसास हो गया।

PunjabKesari Swami Shraddhanand Story
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News