Surya Namaskar World Record: गुजरात में बना सूर्य नमस्कार का गिनीज विश्व रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 07:55 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अहमदाबाद (प.स.): गुजरात में सोमवार को 108 स्थानों पर एक साथ 50 हजार से ज्यादा लोगों ने सूर्य नमस्कार कर गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि राज्य ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ वर्ष 2024 का स्वागत किया। 

राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, 2024 के पहले ही दिन 108 स्थानों पर सबसे अधिक लोगों द्वारा एक साथ ‘सूर्य नमस्कार’ करने के लिए गुजरात का नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया गया। विज्ञप्ति के मुताबिक इस राज्यव्यापी कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। विज्ञप्ति के मुताबिक मेहसाणा जिले में मोढेरा सूर्य मंदिर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हिस्सा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News