Surya Grahan 2019:  ग्रहण काल में ऐसे करें इन मंत्रों को सिद्ध, बड़े से बड़े रोग होंगे दूर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 03:40 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसे कि सब जानते हैं कि 26 दिसंबर को साल 2019 का आख़िरी सूर्य ग्रहण लग रहा है। धार्मिक तथा ज्योतिष शास्त्र मे इस दिन से जुड़ी कई हिदायतें दी गई है। कहा जाता है ग्रहण अवधि में मानव जीवन पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हावी होने की अधिक संभावना होती है। यही कारण है ग्रहण के दौरान कुछ भी करने से पहले कई बार सोचते हैं। बताया जाता है इस दौरान सबसे ज्यादा डर प्रेग्नेंट महिलाओं को होता है। उनके लिए इस दिन से जुड़ी कई मान्यताएं प्रचलित हैं। परंतु इसका मतलब ये नहीं कि अन्य लोग ग्रहण के प्रभाव से आज़ाद माने जाते हैं। सभी पर इसका पूरा प्रभाव पड़ता है। तो वहीं ग्रहण काल के दौरान किए जाने वाले कुछ ऐसे काम बताए गए हैं जिन्हें इस दौरान करने से अच्छे व शुभ फल प्राप्त होते हैं। जी हां, इतना ही नहीं ये काम करने से हर इच्छित कामना भी पूरी होती है।
PunjabKesari, Welcome 2020, वेलकम 2020, Good Bye 2019, गुड बॉय 2019, Effects of Planets, Positive effects of planets ग्रहों का प्रभाव Jyotish Upay Hindu shastra in hindi, Hindu Shastra Upay, Upay for new year, Mantra For Surya Grahan, सूर्य ग्रहण से जुड़े मंत्र, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi
बता दें धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन यानि ग्रहण के दिन किसी भी मंत्र का का जप किया जाए तो कई गुना फल प्राप्त होता है। कहा जाता है इस अवधि में जिस भी मंत्र का जप किया जाए, वह शीघ्र सिद्ध हो जाता जिसके प्रभाव स्वरूप जपकर्ता की सभी इच्छित कामनाएं पूरी हो जाती हैं। 26 दिसंबर को लगने वाले सूर्यग्रहण काल में निम्न बताए गए मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का 1000 बार जप करें, सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

सूर्यग्रहण काल में जपे इनमें से कोई भी एक मंत्र

ग्रहण काल के दौरान इस मंत्र का जप करने से यह तुरंत सिद्ध हो जाता है। जातक के जो भी शत्रु उसे परेशान करते हैं, अगर उसका नाम लेकर 11 बार ये मंत्र पढ़ा जाए तो वे दुश्मन मित्र में तबदील हो जाता है।

ॐ नमः वज्र का कोठा, जिसमें पिंड हमारा बैठा।
ईश्वर कुंजी ब्रह्मा का ताला, मेरे आठों धाम का यती हनुमन्त रखवाला।।

PunjabKesari, Welcome 2020, वेलकम 2020, Good Bye 2019, गुड बॉय 2019, Effects of Planets, Positive effects of planets ग्रहों का प्रभाव Jyotish Upay Hindu shastra in hindi, Hindu Shastra Upay, Upay for new year, Mantra For Surya Grahan, सूर्य ग्रहण से जुड़े मंत्र, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi
निम्न का मंत्र का जप करने से एक साथ अनेक कार्यों में सफलता मिलने लगती हैं। जिस कार्य में सफलता नहीं मिल रही हो तो मंत्र सिद्ध होने से बाद सिंद्ध मंत्र का उच्चारण करते हुए अपने ही दाएं हाथ पर तीन बार फूंक मारे, कार्य बनने लगेगा।

ॐ काली घाटे काली माँ, पतित-पावनी काली माँ, जवा फूले-स्थुरी जले।
सई जवा फूल में सीआ बेड़ाए। देवीर अनुर्बले। एहि होत करिवजा होइबे।
ताही काली धर्मेर। बले काहार आज्ञे राठे। कालिका चण्डीर आसे।।

बड़े से बड़े रोग से मुक्ति पाने के लिए आगे दिया गया मंत्र सिद्ध कर लें। इसके लिए रोगी एक गिलास पानी के साथ मंत्र को अभिमंत्रित कर 7 दिनों तक रोज़ ये पानी पिए। हमेशा के लिए रोग मुक्त हो जाएगा।
PunjabKesari, Welcome 2020, वेलकम 2020, Good Bye 2019, गुड बॉय 2019, Effects of Planets, Positive effects of planets ग्रहों का प्रभाव Jyotish Upay Hindu shastra in hindi, Hindu Shastra Upay, Upay for new year, Mantra For Surya Grahan, सूर्य ग्रहण से जुड़े मंत्र, Jyotish Vidya, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi

ॐ मां भयात् सर्वतो रक्ष, श्रियं वर्धय सर्वदा। शरीरारोग्यं मे देहि, देव-देव नमोऽस्तु ते।।

घर परिवार में चल रही समस्याएं तथा अन्य बाधाओं को दूर करने के लिए निम्न मंत्र का जाप कर लें।

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं दह दह।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News