Surya Gochar: 14 मई को सूर्य वृषभ राशि में करेंगे गोचर, इन राशियों को देंगे भरपूर लाभ

punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 01:30 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Surya Gochar 2024 : ज्योतिष में सूर्य देव को विशेष स्थान प्राप्त है। सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है। माना जाता है जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य मजबूत होते हैं, उनकी किस्मत खुल जाती है। इस समय सूर्य मेष राशि में विराजमान हैं। 14 मई 2024 को सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेंगे। सूर्य का यह गोचर शाम 5 बजकर 54 मिनट पर होगा। सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने से कई राशियों को लाभ होने वाला है। तो आइए जानते हैं सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से किन राशियों के खुलेंगे भाग्य-

PunjabKesari Surya Gochar
मेष राशि
सूर्य का वृषभ राशि में गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शानदार रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को मनचाही सफलता मिलेगी। परिवार के साथ हंसी-खुशी समय व्यतीत करेंगे। नया मकान या वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में समय व्यतीत करेंगे।

वृषभ राशि
सूर्य का गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है। भाई के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। ऑफिस में सभी आपके काम की तारीफ करेंगे। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा। लव लाइफ में रोमांस की गर्माहट बनी रहेगी। मन को शांत रखने के लिए मेडिटेशन करेंगे।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर शानदार रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। किसी काम को पूरा करने में परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। बिजनेस में अचानक धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता हुआ नजर आएगा। राजनीति से जुड़े लोगों को समाज में मान-सम्मान मिलेगा।

PunjabKesari Surya Gochar
सिंह राशि
सूर्य का वृषभ राशि में गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। इस राशि के छात्रों को परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे। बहन के लिए किसी अच्छे और बड़े घर से रिश्ता आ सकता है। जीवनसाथी की तरफ से कोई स्पेशल तोहफा मिल सकता है। सेहत में सुधार करने की कोशिश करेंगे।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर खास रहने वाला है। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाने का प्लान बनाएंगे। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है। बिजनेस कर रहे लोगों को कोई बड़ी डील मिल सकती है। लव लाइफ में प्यार के रंग भरने के लिए इंटिमेसी का सहारा लेंगे।  

PunjabKesari Surya Gochar


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News