Surya Gochar 2023: सूर्य देव की कृपा से 16 दिसंबर तक इन राशियों को मिलेगा जीवन का समस्त ऐशो-आराम !

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 07:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Surya Gochar: ज्योतिष गणना के अनुसार सूर्य देव ने 17 दिसंबर को तुला से वृश्चिक राशि में प्रवेश कर लिया था और 16 दिसंबर तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। इसके अलावा मंगल ग्रह अपनी वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके हैं और बता दें कि यहां पर पहले से ही बुध ग्रह मौजूद हैं। वृश्चिक राशि में ग्रहों का ये संयोग बहुत फायदा लेकर आएगा। ग्रहों के इस गोचर से कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके जीवन में समस्याएं दूर हो जाएंगी। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां जिन्हें 16 दिसंबर तक मिलेगा भरपूर फायदा।

PunjabKesari  Surya Gochar

इन राशियों को मिलेगा फायदा:

Aries मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए ये गोचर बेहद ही खास होने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को मनचाहा फायदा मिलेगा। तो वहीं व्यापार में कोई बड़ी डील पक्की हो सकती है। जो छात्र किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उन्हें भी फायदा प्राप्त होगा। सेहत से जुड़ी कोई समस्या भी जल्द खत्म होती हुई दिखाई देगी। दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बनाएंगे।

PunjabKesari  Surya Gochar

Cancer कर्क राशि: कर्क राशि के जातक इस दौरान जो भी काम करेंगे उसमें मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। किसी भी काम में असफलता का सामना नहीं करना पड़ेगा। शिक्षा करने वाले छात्रों को कोई गुड न्यूज़ सुनने को मिल सकती है। संतान की तरक्की देखकर मन को ख़ुशी मिलेगी। सेहत को लेकर लापरवाही न बरतें। घर में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा।

Pisces मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए वैसे तो ये गोचर शुभ रहेगा लेकिन फिर भी काम को लेकर सावधानी बरतें। अपने काम को किसी के भरोसे न छोड़े। धार्मिक कार्यों की तरफ रुझान बढ़ता हुआ दिखाई देगा। हर कार्य को बहुत ही शांत मन से करें। युवाओं को करियर में आगे बढ़ने के लिए नए रास्ते मिलेंगे। 

PunjabKesari  Surya Gochar


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News