Surya Gochar: 17 नवंबर तक इन राशियों को रहना होगा सतर्क, जीवन में देखने पड़ेंगे बदलाव !

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 09:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Surya Gochar: ज्योतिषीय दृष्टि के अनुसार ग्रहों का गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ये गोचर व्यक्ति के जीवन को बदल कर रख देता है, चाहे फिर वो सकारात्मक हो या नकारात्मक। बता दें कि ग्रहों के राजा सूर्य ने 18 अक्टूबर तुला राशि में गोचर किया था और ये 17 नवंबर तक यहीं रहेंगे। सूर्य सत्ता, राजकीय गुणों और सिद्धांतों का प्रतिनिधित्व करते हैं। अगर ये कुंडली में उच्च के हो तो जीवन को खुशियों और कामयाबी से भर देते हैं। तुला राशि में आने के कारण ये नीच स्थिति में आ गए हैं। जिस वजह से ये समय कुछ परेशानी बढ़ाने वाला हो सकता है। सूर्य के इस गोचर से कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें बहुत ही सावधान रहने की जरुरत है। तो चलिए जानते हैं, कौन सी हैं वो राशियां।

PunjabKesari Surya Gochar

Taurus वृष राशि: सूर्य के प्रभाव से वृष राशि के जातकों को सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है। इस दौरान कोई दुर्घटना भी हो सकती है, ड्राइविंग थोड़ी स्लो करें। इस समय के बीच जितना हो सके कानूनी मामलों से दूरी बनाए रखें।

Cancer कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य अशुभ स्थिति में रहेगा। मेहनत के उचित परिणाम न मिलने से मन परेशान रह सकता है। सेहत में भी नकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। किसी जरुरी काम में रूकावट परेशानी उत्पन्न करेगी। वहीं इसी के साथ पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल होने की संभावना है।

PunjabKesari Surya Gochar

Leo सिंह राशि: सूर्य का नीच राशि में गोचर शारीरिक और आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है। इस वजह से 17 नवम्बर तक सावधान रहें। इस दौरान अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव हो सकता है। जो भी काम करेंगे, उसका परिणाम थोड़ा देर से मिलेगा।

Virgo कन्या राशि: सूर्य की यह स्थिति कन्या राशि के जातकों के लिए कुछ ज्यादा खास नहीं रहेगी। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा। व्यापार में हर काम को बहुत ही सावधानी से करें। परिवार वालों के साथ मतभेद होने की सम्भावना है, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।

PunjabKesari Surya Gochar


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News