रविवार को गलती से भी न करें ये काम, वरना बनते कामों का होगा सत्यानाश

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 02:07 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक दिन को लेकर कई तरह की मान्यताओं के साथ-साथ नियम आदि भी दिए गए हैं। इसका कारण है धार्मिक शास्त्रों में सप्ताह के प्रत्येक दिन का किसी न किसी देवी-देवता से जुड़े होना। रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है। इस कड़ी में इससे पहले हमने आपको बताया कि इस दिन सूर्य देव की पूजा किस विधि से करनी चाहिए। अब हम आपको बताएंगे कि पूजा के अलावा किन बातों का ख्याल रखकर आप सूर्य देव की कृपा पा सकते हैं। धार्मिक, ज्योतिष व वास्तु शास्त्र में इस दिन तो लेकर खास हिदायतें दी गई हैं। जिन्हें अपनाने से जातक लाभ हो सकता है।
PunjabKesari, Surya Dev, Lord Surya, Surya Grah, Surya Planet, Sun Planet, Surya Dev pujan, Sunday Rules, Sunday Surya Dev, Jyotish Upay, Vastu and Surya Dev, Vastu Shastra, Vastu Shastra in hindi, Dharm, Punjab kesari
कहा जाता है रविवार का दिन प्रकृति ध्रुव है, आमतौर पर इसे सूर्य देव का दिन माना जाता है परंतु कुछ मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्ण की भी आराधना करनी लाभदायक होती है। अगर बात करें हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं की तो कहा जाता है इसे समस्त वारों में से सर्वश्रेष्ठ माना गया है। जो व्यक्ति अपने जीवन में अच्छा स्वास्थ्य व साहस पाना चाहता उसे इस दिन व्रत आदि तो रखना ही चाहिए मगर साथ ही साथ आगे बताई जाने वाली बातों का भी खास ध्यान रखना चाहिए।

यहां जानें क्या है वो काम जिनका ध्यान रखना रविवार के दिन रखना अधिक आवश्यक होता है- 

क्या करें- 
ज्योतिषी बताते हैं कि जातक को इस दिन मस्तक पर लाल चंदन या हरि चंदन लगाना चाहिए।
इस दिन जातक अच्छे-अच्छे पकवान भी खा सकता है। 
यात्रा करने का प्लॉन बनाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन केवल पूर्व, उत्तर और अग्निकोण में यात्रा करनी शुभ होती है। 
अगर कोई व्यक्ति रविवार के दिन अपने परिवार के साथ गृहप्रवेश करना चाहे तो इसके लिए ये दिन बहुत अच्छा माना जाता है। 
PunjabKesari, Surya Dev, Lord Surya, Surya Grah, Surya Planet, Sun Planet, Surya Dev pujan, Sunday Rules, Sunday Surya Dev, Jyotish Upay, Vastu and Surya Dev, Vastu Shastra, Vastu Shastra in hindi, Dharm, Punjab kesari
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन सोना व तांबा खरीदने के साथ साथ इसे धारण भी किया जाना शुभदायक माना जाता है। 
इसके अलावा इस दिन जातक अग्नि या बिजली से जुड़ा कोई सामान घर लाना चाहें तो ला सकता है शुभ होता है। 
इस दिन जातक द्वारा चावल में दूध और गुड़ मिलाकर खाना बहुत अच्छा होता है। 
तो वहीं इस दिन गेंहू और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करने से लाभ मिलता है। 
जो लोग अपनी  कुंडली में सूर्य को उच्च करना चाहते हों उन्हें इस दिन बहते जल में गुड़ा और चावल प्रवाहित करने चाहिए। 
इस दिन किसी भी प्रकार का नया काम शुरु करने से पहले गुड़ या मिठाएं ज़रूर खानी चाहिए। 
घर में अधिक रूप से लड़ाई-झगड़े होते हों तो इस दिन लाल रंग के बंदर सा एक खिलौना लें, ध्यान दें इसके हाथ खुले हों, और इसे घर में ऐसी जगह रख दें जहां इसकी सूर्य की ओर पीठ हो। मान्यता है ऐसा करने से घर में सुख-शांति मिलने लगती है। 

क्या न करें-
बेशक इस दिन विभिन्न प्रकार के पकवान खा सकते हैं, मगर रविवार के दिन नमक का सेवन करना अच्छा नहीं होता। कहा जाता है इससे जातक की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। साथ ही साथ कार्यों में बाधाएं आने लगती हैं। 
PunjabKesariPunjabKesari, Surya Dev, Lord Surya, Surya Grah, Surya Planet, Sun Planet, Surya Dev pujan, Sunday Rules, Sunday Surya Dev, Jyotish Upay, Vastu and Surya Dev, Vastu Shastra, Vastu Shastra in hindi, Dharm, Punjab kesari
इस दिन यानि रविवार के दिन किसी भी व्यक्ति को पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News