बालाटाल बैस केंप छावनी में तब्दील, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 12:46 PM (IST)

अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरु होने वाली है। यात्रा शुरू होने से पहले पंजाब केसरी की टीम आप तक पल-पल की खबर पहुंचा रही है।

PunjabKesari
पंजाब केसरी की टीम ने घाटी का मुआयाना किया और पाया कि बालाटाल बैस केंप को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।


PunjabKesariसीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, 10 गढ़वाल सेना,एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मुस्तेदी से लोगों की सुरक्षा पर लगी हुई हैं। 


PunjabKesari
वहीं दूसरी और लंगर लगाने वालों में भी काफी उत्साह है। इसमें अमरनाथ सेवा मंडल करनाल, नीलकंठ वेलफेयर ट्रस्ट बठिंडा, हर हर महादवे मानसा, पंचकूला से सबलो और अमरनाथ सेवा मंडल अलीगढ़ शामिल हैं।


PunjabKesari

बालटाल से लेकर गुफा तक कुल 16 लंगर लगे हुए हैं, वहीं सबलो के सदस्य हर्ष ने बताया कि हमारे पास श्रद्धालुओं के रहने के लिए और मेडिकल तथा लंगर की व्यवस्था है। बस हमें तो भक्तों का इंतजार है और रक्षा बंधन तक हमारे लंगर लगे रहेंगे। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News