Baisakhi 2024: बैसाखी पर सिख श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 1000 पुलिस कर्मचारी तैनात करेगी पाक सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 07:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गुरदासपुर (विनोद): पाकिस्तान के पंजाब राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (पी.एस.जी.पी.सी.) के अध्यक्ष रमेश सिंह अरोड़ा ने बैसाखी मेले के संबंध में आयोजित होने वाले सिख समुदाय के समारोह के लिए भारत से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा की निगरानी के लिए 6 एस.डी.पी.ओ., 17 इंस्पैक्टर, 103 अपर पुलिस अधीक्षक, 94 हैड कांस्टेबल, 667 कांस्टेबल और 36 महिला कांस्टेबलों सहित लगभग 1000 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

रमेश सिंह अरोड़ा ने गुरुद्वारा पंजा साहिब हसन अब्दाल में बैसाखी मेले के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने भारत से आने वाले सिख श्रद्धालुओं की सुरक्षा, आवास और स्वच्छता सुविधाओं का जायजा लेने के लिए यात्री बोर्डिंग ब्लॉक, रसोई व मुख्य प्रार्थना क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और तीर्थ यात्रियों को उनकी यात्रा दौरान मुफ्त भोजन व चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News