Stock Market Astrology: मीन राशि में टूटा 5 ग्रहों का योग , बाजार में आएगी स्थिरता
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 08:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: 11 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद आज (14 अप्रैल) को सुबह तड़के 3.35 बजे सूर्य मेष राशि में गोचर कर चुके हैं और उच्च राशि में आ गए हैं। इस से पहले सूर्य मीन राशि में राहु-केतु के मध्य और शनि के साथ थे, सूर्य के इस गोचर के साथ ही मीन राशि में बना सूर्य, बुध, शुक्र, राहु और शनि का पांच ग्रही योग टूट गया है लेकिन अभी भी चार ग्रहों का योग यहां बना रहेगा। 13 अप्रैल को ही सुबह 6.34 पर शुक्र भी मीन राशि में मार्गी हो गए हैं। मीन राशि में से सूर्य का निकलना निश्चित तौर पर बाजार को कुछ राहत देगा लेकिन सोने की कीमतों में यहां से गिरावट शुरू हो सकती है क्योंकि सूर्य अब केतु के साथ षडाष्टक योग में आ जाएंगे लिहाजा सोने में कारोबार करते वक़्त अब 2 जून मंगल के राशि परिवर्तन तक सावधान रहना चाहिए। इस सप्ताह 14 अप्रैल को डाक्टर भीम राव आंबेडकर की जयन्ती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइ डे के उपलक्ष्य में बाजार बंद रहेंगे लिहाजा 3 दिन ही कारोबार होगा।
15 अप्रैल को चन्द्रमा गुरु के विशाखा नक्षत्र में तुला राशि में गोचर करेंगे और मंगल और सूर्य के केंद्र में रहेंगे। चन्द्रमा पर कोई भी शुभ प्रभाव न होने के कारण शुरूआती घंटों में बाजार में आने वाली तेजी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाएगी लिहाजा बाजार में पोजीशन सोच- समझ कर बनाएं। इस दौरान बैंकिंग के अलावा वित्तीय कंपनियों से जुड़े शेयरों के अलावा पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
16 अप्रैल को चन्द्रमा अनुराधा नक्षत्र में वृश्चिक राशि में गुरु के सामने गोचर करेंगे। लिहाजा इस दिन बाजार में हरे निशान के साथ कारोबार होता हुआ नजर आ सकता है और मेटल के अलावा बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आएगा
17 अप्रैल को चन्द्रमा बुध के ज्येष्ठा नक्षत्र में वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे और गुरु के सामने रहेंगे। चन्द्रमा की यह स्थिति बाजार में तेजी लाने का काम करेगी । इस दिन बाजार में बैंकिंग, आई टी,फार्मा आदि कंपनियों के शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728