Stock Market Astrology: शुक्र कुंभ राशि में शनि के साथ करेंगे गोचर, अस्थिर रहेगा बाजार

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 07:55 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह शुक्र का राशि परिवर्तन होगा और शुक्र 28 दिसंबर को कुंभ राशि में शनि के साथ गोचर करना शुरू करेंगे। इसके अलावा इसी सप्ताह शनि का नक्षत्र परिवर्तन होगा और कुंभ राशि में राहु के शतभिषा नक्षत्र में गोचर कर रहे शनि 27 दिसंबर रात्रि को गुरु के पूर्व भादप्रद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। बुध इसी सप्ताह अपने ही ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 24 दिसंबर से 4 जनवरी तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। गुरु इस समय वक्री अवस्था में वृषभ राशि में रोहिणी नक्षत्र के चौथे चरण में गोचर कर रहे हैं और वक्री अवस्था में ही गुरु रोहिणी नक्षत्र के तीसरे चरण में प्रवेश करेंगे। जबकि शुक्र इस सप्ताह धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे। जबकि सूर्य इस सप्ताह केतु के मूला नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस सप्ताह भी शनि-मंगल, शनि-केतु, गुरु-सूर्य, मंगल-सूर्य षडाष्टक योग में रहेंगे। 23 और 24 दिसंबर को चन्द्रमा भी शनि के साथ षडाष्टक योग में रहेगा। शुक्र के राशि परिवर्तन का प्रभाव बाजार में अगले सप्ताह ही नजर आएगा  

इस सप्ताह 25 दिसंबर को क्रिसमिस की छुट्टी के कारण बाजार बंद रहेगा और बाजार में चार दिन ही कारोबार होगा। कुल मिला कर सितारों के हिसाब से फ़िलहाल बाजार में रिकवरी की उम्मीद नहीं है। हालांकि इस सप्ताह निचले स्तरों से बाजार में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है लेकिन यह रिकवरी अस्थाई होगी। लिहाजा लंबी अवधि की पोजीशन बनाने का अभी फ़िलहाल समय नहीं है।

23 दिसंबर को चन्द्रमा कन्या राशि में हस्ता नक्षत्र में राहु-केतु के मध्य गोचर करेंगे और गुरु के प्रभाव में रहेंगे। जबकि बुध पर भी गुरु की दृष्टि रहेगी लिहाजा बाजार में निचले स्तरों से कुछ सुधार देखने को मिल सकता है लेकिन यह अस्थाई होगा लिहाजा कोई भी पोजीशन सावधानी के साथ बनाएं।  

24 दिसंबर को चन्द्रमा का गोचर सवा 12 बजे के बाद मंगल के चित्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे लिहाजा इस दिन बाजार में कारोबार के दूसरे हॉफ में स्थिरता देखने को मिल सकती है। 

25 दिसंबर को क्रिसमिस की छुट्टी रहेगी जबकि 26 दिसंबर को चन्द्रमा राहु के स्वाति नक्षत्र में गोचर करेंगे लिहाजा इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। 

27 दिसंबर को चन्द्रमा गुरु के विशाखा नक्षत्र में गोचर करेंगे और इस दिन हमें बैंकिंग सेक्टर में थोड़ी तेजी देखने को मिल सकती है और बाजार की दिशा भी पॉजिटिव रह सकती है। 

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News