Surya Gochar: सूर्य करने जा रहे हैं धनु राशि में गोचर, इन राशियों को होगी नए अवसरों की प्राप्ति

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 08:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Surya Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा का कारक माना जाता है। ग्रहों के राजा एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। जिसका असर देश-दुनिया और कई राशियों पर देखने को मिलता है। सूर्य देव एक राशि में 30 दिनों तक रहते हैं। इसके बाद एक राशि से निकल कर दूसरी राशि में गोचर करते हैं। सूर्य देव 15 दिसंबर रविवार को रात 10 बजकर 19 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के इस गोचर का कई राशियों पर शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर का किन-किन राशियों को लाभ होने वाला है।

PunjabKesari Surya Gochar

मेष राशि
सूर्य का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए मनचाहे बदलाव करेंगे। पिता के साथ मिलकर कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। संतान पक्ष की तरफ से कोई शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है। जो लोग रिलेशन में हैं, वो अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए घर वालों से बातचीत करेंगे।    

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर बहुत फायदेमंद रहने वाला है। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापिस मिल सकता है। जीवनसाथी की तरफ से कोई स्पेशल तोहफा मिलेगा। जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में थे, उन्हें अच्छी जॉब मिलेगी। लव लाइफ में रोमांस की गर्माहट बनी रहेगी।

PunjabKesari Surya Gochar

धनु राशि
सूर्य राशि का गोचर धनु राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। विदेशी कंपनी से व्यापार कर रहे लोगों को धन लाभ होने की संभावना है। कानूनी मामले में फैसला आपके हक में रहेगा। लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी। माता की सेहत में सुधार होता हुआ नजर आएगा।

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर बहुत शानदार रहने वाला है। इस राशि के युवा धर्म-कर्म के कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। इस राशि के युवा सही प्लानिंग के साथ अपनी कमाई और बचत दोनों को बढ़ाने में सफल होंगे।

PunjabKesari Surya Gochar


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News