Srinagar Heritage Festival: श्रीनगर हेरिटेज फेस्टिवल, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 08:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

श्रीनगर: श्रीनगर हेरिटेज फेस्टिवल 2025 - ‘सों मीरास’ जिला प्रशासन की एक पहल है जिसका उद्देश्य श्रीनगर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाना है, जो लाइव प्रदर्शनियों और प्रदर्शनों के माध्यम से स्थानीय परंपरा, संस्कृति, विरासत और कला को उजागर करता है। तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल की शुरुआत 25 फरवरी हो हुई थी। यह फेस्टिवल 28 फरवरी तक चलेगा। इसका आयोजन श्रीनगर जिला प्रशासन द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सहयोग से किया गया है।

फेस्टिवल में कई तरह की एक्टिविटीज  
28 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पहले दिन पहले दिन पेंटिंग व सुलेख प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें पारंपरिक गांवों और सर्दियों की तैयारियों की प्रदर्शनी, पारंपरिक पोशाक मार्च, पेंटिंग प्रतियोगिता, शिकारा कार्यक्रम, लोक कथाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियों को शामिल किया गया है। झेलम रिवर फ्रंट, पोलो व्यू, डल झील और कश्मीर हाट में कार्यक्रम होंगे। इसमें हर कोई भाग ले सकता है और अपने अंदर छिपी प्रतिभा को दिखा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News