Sri Harimandir Sahib: श्री हरमंदिर साहिब में दर्शनी ड्योढ़ी के अंदरूनी हिस्से की कार सेवा शुरू

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 08:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (दीपक): श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शनी ड्योढ़ी की मरम्मत की कार सेवा आज अरदास के उपरान्त शुरू हुई। सेवा की शुरुआत पर श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी व जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह, शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी, वधीक मुख्य ग्रंथी ज्ञानी अमरजीत सिंह, बाबा प्रदीप सिंह बोरे वाले सहित अन्य प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं। 

शिरोमणि कमेटी के प्रधान हरजिन्द्र सिंह धामी ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शनी ड्योढ़ी की मुरम्मत को लेकर आंतरिक कमेटी ने फैसला किया था। इस कार्य की सेवा बाबा प्रदीप सिंह बोरे वालों को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि दर्शनी ड्योढ़ी के अंदरूनी हिस्से की मुरम्मत प्राचीन स्वरूप के अनुसार की जाएगी। 

धामी ने कहा कि दर्शनी ड्योढ़ी के अन्दर हुई मीनाकारी को बिल्कुल उसी तरह ही सुरक्षित रखा जाएगा, इस कार्य के लिए राजस्थान के कारीगरों की सेवाएं ली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दर्शनी ड्योढ़ी के बाहर पीतल के जंगलों की भी कार सेवा करवाई जा रही है। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के सदस्य भगवंत सिंह स्यालका, अमरजीत सिंह बंडाला, रामपाल सिंह बहणीवाल, श्री दरबार साहिब के मैनेजर भगवंत सिंह धंगेड़ा, अजीत सिंह घुक्केवाली, वधीक मैनेजर बिक्रमजीत सिंह झंगी, जे.ई. शमशेर सिंह आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News