मानवता को नेतृत्व देने वाला है श्री गुरु रामदास का जीवन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 10:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 
अमृतसर:
चौथे पातशाह श्री गुरु रामदास के प्रकाश पर्व समागमों के मद्देनजर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से धार्मिक सभा-सोसाइटियों और संगत के सहयोग से नगर कीर्तन सजाया गया। नगाड़ों और नरसिंघियों की गूंज में नगर कीर्तन की शुरूआत श्री अकाल तख्त साहिब से हुई। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पवित्र स्वरूप पालकी साहिब में सुशोभित करने की सेवा मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह ने निभाई। 
PunjabKesari,  Sri Guru Ramdas, श्री गुरु रामदास, Sri Guru Ramdas Gurpurab, Gurpurab, Sikhism Festival, श्री गुरु ग्रंथ साहिब
नगर कीर्तन के दौरान हवाई जहाज से करीब 40 मिनट तक फूलों की वर्षा की गई। इस दौरान शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, तख्तश्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह, शिरोमणि बुड्ढा दल के मुख्य बाबा बलबीर सिंह 96 करोड़ी, बाबा सेवा सिंह खडूर साहिब वाले, पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह आदि मौजूद थे। 
PunjabKesari,  Sri Guru Ramdas, श्री गुरु रामदास, Sri Guru Ramdas Gurpurab, Gurpurab, Sikhism Festival, श्री गुरु ग्रंथ साहिब
प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने कहा कि श्री गुरु रामदास का जीवन मानवता को नेतृत्व देने वाला है। गुरुसाहिब द्वारा बसाया अमृतसर शहर आज पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र है, क्योंकि यहां हरिमंदिर साहिब की शोभा अनमोल है। 
PunjabKesari,  Sri Guru Ramdas, श्री गुरु रामदास, Sri Guru Ramdas Gurpurab, Gurpurab, Sikhism Festival, श्री गुरु ग्रंथ साहिब
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News