Sri Anandpur Sahib: सुनीता केजरीवाल तख्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 08:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी एवं आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय संयोजक सुनीता केजरीवाल ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब में माथा टेका, जहां उन्होंने कीर्तन श्रवण किया।

अपने निजी दौरे पर परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ पहुंचीं सुनीता केजरीवाल ने एक सामान्य श्रद्धालु की तरह तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेका, कीर्तन सुना और गुरुद्वारा साहिब के लंगर हाल में एक पंक्ति में बैठ कर लंगर छका। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में काफी समय बिताया। इस अवसर पर सूचना अधिकारी हरप्रीत सिंह ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब और श्री दरबार साहिब की यादगार तस्वीरें उन्हें भेंट कीं।
 
इस अवसर पर सुनीता केजरीवाल सहित उनके परिजन एवं रिश्तेदार भी उपस्थित थे। सभी ने गुरुद्वारा साहिब में जाकर माथा टेका और समस्त लोगों की खुशहाली व भलाई के लिए अरदास की। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव, एस.एस.पी. गुलनीत सिंह खुराना, डी.एस.पी. अजय सिंह, मैनेजर तख्त श्री केसगढ़ साहिब गुरप्रीत सिंह रोडे, एडीशनल मैनेजर हरदेव सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News