Special Vidhan Sabha Session: आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो व स्वर्ण मंदिर के आसपास का क्षेत्र पवित्र शहर घोषित

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 08:49 AM (IST)

आनंदपुर साहिब (पंजाब) (एजैंसी): पंजाब विधानसभा ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर रूपनगर जिले के आनंदपुर साहिब, बठिंडा के तलवंडी साबो और अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के आसपास के गलियारा इलाके को पवित्र शहर घोषित किया। 

प्रस्ताव के अनुसार, इन स्थानों पर शराब, मांस और तंबाकू उत्पादों की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में एक प्रस्ताव पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पेश किया। यह सत्र गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर आयोजित किया गया। पहली बार पंजाब विधानसभा का सत्र राज्य की राजधानी चंडीगढ़ के बाहर आयोजित किया गया। विशेष सत्र भाई जैता जी मेमोरियल पार्क में आयोजित किया गया, जिसे विधानसभा की बैठक स्थल के रूप में नामित किया गया था। इस सत्र में गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी गई। 

पंजाब सरकार नौवें सिख गुरु की 350वीं शहादत के मौके पर 23 से 25 नवम्बर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इससे पहले सदन ने गुरु तेग बहादुर के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर पंजाब के लोगों के कल्याण और समृद्धि के लिए काम करने तथा समाज में शांति, सहिष्णुता और सद्भाव को बढ़ावा देने का एक और प्रस्ताव पारित किया। शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक हरजोत सिंह बैंस द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार, सदन ने सिख गुरु के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की और आदर, भक्ति और विश्वास के साथ उन्हें नमन किया।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News