गुरुवार को कर लें इन मंत्रों का जाप, जाग जाएगा सोया भाग्य

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 02:28 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
गुरुवार को दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ-साथ साईं बाबा के पूजन-अर्चन का भी विधान है। कहा जाता है इस दिन जितना फल श्री हरि की आराधना फल देती हैं उतनी ही इनकी पूजा देती हैं। तो आइए आज हम आपको गुरुवार के दिन इनके कुछ ऐसे विशेष मंत्रों के बार में बताते हैं जिनके जाप से साईं बाबा प्रसन्न होकर अपनी कृपा दृष्टि आप पर हमेशा बनाएं रखेंगे।
PunjabKesari, Special Mantra For Thursday, Sai Baba, Sai Mantra, Sai Prathana
यहां जानें, गुरुवार के दिन चमत्कारी साईं मंत्र-
कामों में आ रही बाधाएं शीघ्र दूर करने के लिए, भाग्य का साथ पाने के लिए, गुरुवार के दिन साईं भक्त बाबा के दरबार शिर्डी के साथ देश के अन्य साईं मंदिरों में जाकर अपने कष्टों से मुक्ति की कामना करते हुए नीचे दिए गए 8 मंत्रों में से एक का भी पूजा स्थल पर ही बैठकर 551 बार जप करने से सोई किस्मत का भाग्य जाग जाता है। ध्यान रहे कि अपने सामने जप करते समय घी का एक दीपक जलाकर ज़रूर रखें।

ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो साईं प्रचोदयात
ॐ साईं गुरुवाय नम:।
ॐ शिर्डी देवाय नम:।
ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:।
ॐ अजर अमराय नम:।
ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा
ॐ साईं राम।
ॐ साईं देवाय नम:।
PunjabKesari, Special Mantra For Thursday, Sai Baba, Sai Mantra, Sai Prathana
ऊपर दिए गए मंत्रों के उच्चारण के बाद नीचे दी गई साईं नाथ की प्रार्थना का पाठ करें।

साईं प्रार्थना।।
पल-पल जो रक्षा कें, सद रहें जो साथ।
सो हमरी रक्षा करें, समर्थ साई नाथ॥
जो निज तन में दिखलायें, राम, कृष्ण, हनुमान।
सो हमरी रक्षा करें, साईनाथ भगवान।।

जिनकी धूनी जले निरंतर, वर दे जिनके हाथ।
सो हमरी रक्षा करें, सद्गुरु साई नाथ॥
जिनकी जीवन लीला से मिलते निर्मल ज्ञान।
सो हमरी रक्षा करें, साई क़ृपानिधान॥

जो हैं शामा के सखा, म्हालसापति के नाथ।
सो हमरी रक्षा करें, सद् गुरु साई नाथ ॥
रोग-शोक जो दूर करें, दें संकट को टाल।
सो हमरी रक्षा करें, दीनानाथ दयाल ॥

जो बांटें उदी सदा, रक्ख़े सिर पे हाथ ।
सो हमरी रक्षा करें, रहें सर्वदा साथ ॥
जिनके चरणों में बसें सारे तीर्थ महान ।
सो हमरी रक्षा करें, साई करुणावान ॥
PunjabKesari, Special Mantra For Thursday, Sai Baba, Sai Mantra, Sai Prathana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News