Solar Eclipse 2020: प्रयागराज में दिख सकता है सूर्य ग्रहण का अधिक असर

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 06:38 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इस बार 21 जून को आने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही हैं। ज्योतिषी अपनी इस पर अपनी अपनी राय दे रहे हैं, इन्हीं आधार पर माना जा रहा है कि ये ये ग्रहण बहुत शुभ भी साबित नहीं होने वाला है। यूं तो हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से इस ग्रहण से जुड़ी कई तरह की जानकारी, मगर जैसे-जैसे ग्रहण का दिन करीब आ रहा है, लोगों का डर इसे लेकर बढ़ता जा रहा है। इसलिए समय-समय पर हम आपको इससे संबंधित बातें बता रहे हैं। बता दें 21 जून को लगने वाले दुर्लभ ग्रहण वलयाकर होगा, जिसे कंकणाार ग्रहण भी कहा जाता है। बताया जा रहा है सूर्य ग्रहण देश के कुछ भागों में पूर्ण रूप से दिखाई देगा, मगर प्रयागराज की बात करें तो माना जा रहा है 78 प्रतिशत दृश्यमान होगा।
PunjabKesari, Prayagraaj, Solar Eclipse 2020, Solar Eclipse, Surya Grahan, सूर्य ग्रहण, सूर्य ग्रहण 2020, सूर्य देव, सूूर्य ग्रहण के प्रभाव, Surya Grahan Effects, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, Jyotish Shastra, Prediction On Surya Grahan
इसके अलावा बताया जा रहा है अनुसार 21 जून को सूर्य ग्रहण दिन में 9:16 बजे शुरू होगा। इसका चरम दोपहर 12:10 बजे होगा तथा मोक्ष दोपहर में 3:04 पर होगा। 
PunjabKesari, Solar Eclipse 2020, Solar Eclipse, Surya Grahan, सूर्य ग्रहण, सूर्य ग्रहण 2020, सूर्य देव, सूूर्य ग्रहण के प्रभाव, Surya Grahan Effects, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, Jyotish Shastra, Prediction On Surya Grahan
यहां विस्तारपूर्वक जानें कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण:  
ज्योतिष विद्वानों का मानना है कि सूर्य ग्रहण की स्थिति वलयाकार रहेगी। यह न पूर्ण होता है न ही आंशिक। प्रयागराज में सूर्यग्रहण 78 प्रतिशत ही दिखाई देगा। तो वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र, सिरसा, राजस्थान के सूरजगढ़, देहरादून और चमोली में पूरा सूर्यग्रहण दिखाई देगा। इस दौरान चन्द्रमा अपने कक्ष में अंडाकार घूमता रहता है तथा चन्द्रमा से सूर्य की दूरी अधिक होने से दोनों का आकार बराबर दिखाई देता है। 21 जून को ही सूर्य कर्क रेखा के ठीक मध्य में होगा। यह साल का सबसे बड़ा दिन है। 
PunjabKesari, Solar Eclipse 2020, Solar Eclipse, Surya Grahan, सूर्य ग्रहण, सूर्य ग्रहण 2020, सूर्य देव, सूूर्य ग्रहण के प्रभाव, Surya Grahan Effects, Jyotish Gyan, Astrology In Hindi, Jyotish Shastra, Prediction On Surya Grahan


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Related News