Smile please: सिर्फ मेहनत नहीं, ये बातें भी जरूरी हैं सफलता के लिए

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Anmol Vachan in Hindi: धन आ गया है तो अपने बुजुर्गों का आदर-मान करना ही न छोड़ दें। उन्हीं के कारण आप आज समाज में सम्मान पा रहे हैं।
निष्काम भाव से गौ माता की सेवा श्री कृष्ण भक्ति के साथ जुड़ने का सरल मार्ग है।
गरीब-यतीम-बेवा की सेवा करके तो देखें कि लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होकर कैसे खुशियों की वर्षा करती है।
बच्चों की खुशी के लिए अपनी सारी पूंजी लुटा देना और फिर खाली होकर उनके सहारे पर बैठना कोई अक्लमंदी नहीं है।

PunjabKesari Smile please
झूठी शानो-शौकत में परम्परा की आंखों पर पट्टी बांध कर बच्चों के रिश्ते तय न करें।
श्रीमद्भागवत कथा वह त्रिवेणी है जिसमें गोता लगाने से मनुष्य की मलिनता दूर होती है। कलिकाल में इसे औषधि माना गया है।
भगवान के घर में गरीब-अमीर में कोई भेदभाव नहीं। भेदभाव होता तो भगवान गरीब केवट के साथ प्रेम नहीं करते।  प्रस्तुति : अमरनाथ भल्ला, लुधियाना
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी बार गिरे हैं, फर्क इससे पड़ता है कि आप कितनी बार वापस उठे हैं।
आपकी अनुमति के बिना आपको कोई नहीं तोड़ सकता। जो हमारा दिल तोड़ते हैं, उन्हें हम ही उसका अधिकार देते हैं।

PunjabKesari Smile please
खुशी एक तितली की तरह है। जितना उसे पकडऩे की कोशिश करोगे, वह उतनी हाथ से छूटती जाएगी लेकिन अगर शांति से बैठोगे तो वह आकर आपके ऊपर बैठ जाएगी।
जब हमारे पास फोन नहीं था, तब हम ज्यादा खुश थे, फोन भी इस्तेमाल करो, शक्ति भी बनाए रखो। इस तरह हम खूबसूरत पीढ़ी बन कर उभरेंगे। बर्दाश्त करने की शक्ति, मिल कर चलने की शक्ति, समस्या आने पर स्थिर रहने की शक्ति, दूसरों से प्यार से काम करवाने की शक्ति, ये सारी शक्तियां बच्चों को हम कौन से स्कूल में देंगे। -वी.के. शिवानी
मुश्किलों से घबरा कर लक्ष्य बदलने वाले कभी कामयाब नहीं होते।
मेहनत पर विश्वास रखने वाले किस्मत की बातें नहीं करते। - पंडित देवी दयाल

PunjabKesari Smile please

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News