Smile please: यदि अपना जीवन संवारना चाहते हो तो...

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Smile please: दूसरों का भला सोचोगे, तुम्हारा भला अपने आप हो जाएगा। दूसरों के प्रति गलत सोच कर आप अपने कर्म खराब कर रहे हो। द्वेश भावना मन से निकाल दो। हिसाब तो भगवान श्री कृष्ण जी को भी चुकाना पड़ा था। बहेलिए ने भगवान श्री कृष्ण जी के पैर में तीर मारा और उसे अपनी गलती पर पछतावा हुआ तो भगवान ने कहा इसमें तेरा कोई दोष नहीं यह तो मेरा-तेरा हिसाब चुकता हुआ है। मैंने राम के रूप में तुम्हें तीर मारा था जब तू बाली था।  
 —संत सुभाष शास्त्री

PunjabKesari Smile please

यदि अपना जीवन संवारना चाहते हो तो बुजुर्गों के पास बैठा करो। उनकी सेवा कर उनसे आशीर्वाद लो। जो भी काम करो उनसे सलाह-मशविरा करो, नुकसान से बच जाओगे। बुजुर्ग आप के डॉक्टर भी हैं, वकील भी हैं। याद रखो कि बुजुर्गों से जो बिना पैसा खर्च किए आपको मिलता है, वह बाजार से पैसा देकर भी नहीं मिलता।                  

PunjabKesari Smile please

सत्य को न देख पाने के कारण यह संसार जला है, इस समय जल रहा है और आगे भी जलेगा। वह सत्य नहीं है जिसमें ङ्क्षहसा भरी हो। दया युक्त तो असत्य भी सत्य है। जिसमें मनुष्यों का हित हो, वही सत्य है। —श्रीमद् भागवत

इन आंखों और कानों से आप अपना लोक व परलोक संवार सकते हो। मन को ठीक कर लो फिर अपने मनमोहन को पा लोगे। भक्त ने बांके बिहारी के मंदिर में सूरदास से कहा, ‘‘तुम्हारी तो आंखें नहीं हैं। तुम यहां क्यों आए हो।’’ सूरदास ने कहा, ‘‘मेरी आंखें नहीं हैं, मेरे बांके बिहारी की तो आंखें हैं, वह तो मुझे देख लेगा।’’—रमेश भाई शुक्ला

PunjabKesari Smile please
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News