Smile please: मन ख्वाहिशों में अटका रहा और जिंदगी हमे जी कर चली भी गई

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 08:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Smile please: जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो अभी आ जाओ न मुझसे मिलने। जब मेरी मृत्यु होगी तो आप मेरे सारे गुनाह माफ कर देंगे जिसका मुझे पता भी नहीं चलेगा, तो आज ही माफ कर दो न।

जब मेरी मृत्यु होगी तो सभी मेरी कद्र करेंगे और मेरे बारे में अच्छी-अच्छी बातें करेंगे जिन्हें मैं सुन नहीं सकूंगा, तो अभी कह दो न।

PunjabKesari Smile please

जब मेरी मृत्यु होगी तो आपको लगेगा कि इस इंसान के साथ और वक्त बिताया होता तो अच्छा होता, तो आज ही आ जाओ न।
इसलिए कहता हूं इंतजार मत करो। इंतजार करने में कभी-कभी बहुत देर हो जाती है इसलिए मिलते रहो। माफ कर दो या माफी मांग लो। मन ख्वाहिशों में अटका रहा और जिंदगी हमें जी कर चली भी गई।

PunjabKesari Smile please

अनमोल विचार
यह सोच लें कि मैं चिंता को अपने पास नहीं आने दूंगा। चिंता, निराशा को अपने मन से भगा दो। ऐसा साहस पैदा करो कि मैं सब काम कर सकता हूं। कोई भी मेरा रास्ता नहीं रोक सकता।  —स्वेट मार्डन

दूसरों की जिंदगी बेहतर बनाने से आपकी जिंदगी बेहतर बन जाएगी। प्रकृति से जुड़ाव रखने से आप की कई समस्याओं का समाधान हो सकता है। प्रकृति हमें शांति प्रदान करती है। खुद को पूरा समय दें। दुनिया बदल रही है। आप भी अपने आपको बदलने की कोशिश करें, वर्ना आप पिछड़ जाएंगे।              टिम कुक

PunjabKesari Smile please

जितना सुख आज के बच्चे ले रहे हैं, उतना सुख उनके पापा को अपने दौर में नहीं मिला। आज लोग अपने बच्चों को महंगे मोबाइल लेकर दे रहे हैं। ऐसा कर वे अपने बच्चों को बिगाड़ रहे हैं। आपका खरीद कर दिया हुआ मोबाइल आप दो मास के बाद मांग कर देखना, वह आपको नहीं देगा। —राष्ट्र संत चंद्रप्रभ

PunjabKesari kundli
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News