Smile please: जीवन एक आईना है, यह वही दिखाता है जो आप देखते हैं
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 12:24 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Smile please: जीवन में समय कभी एक जैसा नहीं रहता। प्रसन्नता से दुख का सामना करने से दुख शीघ्र कट जाते हैं। यदि कुछ बनना चाहते हो तो दुख में भी खुश रहना सीखो। उदासीनता मनुष्य को चलती-फिरती जिंदा लाश बना देती है। -स्वेट मार्डेन
जब तक तू अपने आप में आपा-भाव रख अपनी प्रशंसा करता रहेगा, समझ लेना कि भक्ति तेरे से कोसों दूर है। आपा-भाव मिटाने से भक्ति प्राप्त होती है। जब तक मैं- मैं के अभिमान में पागल बना रहेगा, तब तक तुझे प्रीतम प्यारे के दर्शन नहीं होंगे। -श्री गुरु रविदास जी
शेर बन कर आगे बढ़ना सीखो। शेर पालोगे तो वह तुम्हारे आगे-आगे चलेगा। कुत्ता पालोगे तो वह पीछे-पीछे चलेगा। आत्मविश्वास से आगे बढ़ो। नागासाकी में बम से 50 हजार से ज्यादा आदमी मारे गए थे। वहां अनाज पैदा नहीं हो सकता था लेकिन लोगों ने हिम्मत जुटा कर मिट्टी को ही बदल डाला। —राष्ट्र संत चंद्र प्रभ
जो सत्संग संकीर्तन में नहीं जाते, बड़े-बुजुर्गों का आदर-सत्कार नहीं करते, दूसरों के दोष देखने में लगे रहते हैं, वे गुलाब को कहते हैं कि सुंदर तो बहुत है, पर तेरे में कांटे बहुत हैं। समुद्र के पास जाते हैं तो कहते हैं तू है तो बड़ा विशाल पर तेरे में एक बड़ा अवगुण है कि तेरा पानी नमकीन है, पीने के योग्य नहीं। ऐसे लोगों को सामने वाले के गुण नजर नहीं आते। —संत सुभाष शास्त्री
असफलता हमें कुछ न कुछ सिखा कर जाती है। आप कई बार झुकते हैं। कई बार टूटते हैं। यह दुनिया आत्मविश्वास को पसंद करती है आलसी को नहीं। —चाल्र्स डिकन्स