Maha kumbh: महाकुंभ में अब साधु-संत भी करेंगे मन की बात
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 08:15 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महाकुंभनगर, लखनऊ (प.स.,नासिर): रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चर्चित कार्यक्रम ‘मन की बात’ की तर्ज पर प्रयागराज महाकुंभ में ‘साधु कहें मन की बात’ कार्यक्रम करवाया जाएगा, जिसमें साधु-संत सनातन धर्म के प्रमुख विषयों सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।
कार्यक्रम के प्रवक्ता श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद ने बताया कि महाकुंभ के सैक्टर-20 में हरि धाम सनातन सेवा ट्रस्ट में 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महाकुंभ में लाखों साधु-संत अपने विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संकल्पों को लेकर श्रद्धालुओं के बीच आते हैं। ऐसा विशाल आयोजन श्रद्धालुओं को साधु-संतों से जुड़ने का मौका तो देता है, लेकिन इसमें आम तौर पर श्रद्धालुओं की आध्यात्मिक उन्नति और मुक्ति जैसे विषयों पर ही प्रवचन या सत्संग के कार्यक्रम होते हैं।