Smile please: समझिए ‘मोह’ और प्रेम में अंतर

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 09:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

love and infatuation: हम जिसे भी अपना मानने लगते हैं, उससे हमें न चाहते भी लगाव या मोह हो ही जाता है। जो धीरे-धीरे उस हद तक जा पहुंचता है कि एक ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है जब हम न उसे छोड़ना चाहते हैं व न उससे छूटना चाहते हैं। परमात्मा ने हमें सभी आत्माओं के साथ नि:स्वार्थ प्रेम करना सिखाया किन्तु अपनी अज्ञानतावश तथा देह के मिथ्या अभिमान के कारण हमने जबसे आत्मा को भूलकर देह एवं देह से मिलने वाले सुख की ओर अपना ध्यान केन्द्रित करना शुरू किया, तब से हमारी अधोगति शुरू हो गई।

PunjabKesari Smile please

हम में से ज्यादातर लोग प्रेम और मोह को एक समान ही मानते हैं, जबकि इन दोनों में जमीन-आसमान का अन्तर है। देखा जाए तो व्यक्तियों अथवा वस्तुओं के प्रति इतनी अधिक आसक्ति होना कि उन्हें पाने अथवा कब्जे में रखने के लिए हम कुछ भी करने को उतारू हो जाएं, तो वह स्पष्ट रूप से मोह है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Smile please

इसी प्रकार जब हम व्यक्तिगत तौर पर किसी से आकर्षित होकर उनसे इस कदर जुड़ जाते हैं कि उनसे बिछड़ने की बात तक सोचने से हमें कष्ट होने लगता है तो यह मोह की स्थिति है, क्योंकि हमारा मोह सदैव यह चाहता है कि हमारी प्रिय वस्तु या व्यक्ति का साथ हमसे छूटने न पाए।

चाहे इसके लिए अपना अथवा उस प्रिय व्यक्ति का कितना ही अहित क्यों न होता हो परन्तु यह मोह की मोटी बेड़ी हमें आनंद का अनुभव ही कराती है। प्रेम देने के लिए किया जाता है लेने के लिए नहीं, और देते रहने में तो कोई बाधा ही नहीं परन्तु समस्या तब शुरू होती है, जब हमारे मन में लेने की भावना उत्पन्न होती है और जब वह चाह पूर्ण नहीं होती, तब हमारा प्रेम नष्ट-भ्रष्ट हो जाता है। इसीलिए ऋषि-मुनियों ने कहा है कि ‘जहां नि:स्वार्थ प्रेम है, वहां शान्ति-स्थिरता तथा प्रसन्नता है’।

PunjabKesari Smile please

मनुष्य जीवन के सुन्दरतम रूप की यदि कुछ अभिव्यक्ति हो सकती है तो वह प्रेम में ही है और इसीलिए कहा गया है कि यदि मनुष्य के जीवन से प्रेम को निकाल दिया जाए तो मनुष्य जीवन शुष्क, नीरस, सदा अतृप्त व अशान्त बनकर रह जाएगा।

यदि हम अपना उद्धार चाहते हैं, तो हमें सभी प्रकार की इच्छा-कामनाओं का त्याग कर सबसे नि:स्वार्थ प्रेम करना सीखना होगा, अन्यथा हम मोह रूपी दलदल से कभी बाहर निकल नहीं पाएंगे।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News