शिरोमणि कमेटी ने गुरुद्वारा गुरु डांगमार साहिब पर बनाई सब कमेटी
punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 10:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (दीपक): सिक्किम स्थित गुरुद्वारा गुरु डांगमार साहिब को लेकर सिक्किम हाईकोर्ट की ओर से आए फैसले के मद्देनजर जरूरी कार्रवाई के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी ने एक सब कमेटी गठित की है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
शिरोमणि कमेटी प्रधान के ओ.एस.डी. सतबीर सिंह ने बताया कि सब-कमेटी में शिरोमणि कमेटी के जनरल सचिव भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल, सदस्य भाई राजेन्द्र सिंह मेहता, एडवोकेट भगवंत सिंह स्यालका, इतिहासकार डा. दलविन्द्र सिंह गरेवाल को शामिल किया गया है, जबकि कमेटी के कोआर्डीनेटर शिरोमणि कमेटी के उप सचिव जसविन्द्र सिंह जस्सी होंगे। सतबीर सिंह ने कहा कि यह सब कमेटी शीघ्र ही सिक्किम जाएगी और ताजा हालात की समीक्षा करके मामले के हल के लिए कोशिश करेगी।