Shukra Pradosh 2025: विवाह में आ रही रुकावटें ? शुक्र प्रदोष के इन नियमों से मिलेगा शीघ्र समाधान

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 12:25 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shukra Pradosh 2025:  हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है और जब यह शुक्रवार के दिन पड़ता है, तो इसे शुक्र प्रदोष व्रत कहा जाता है। वर्ष 2025 में शुक्र प्रदोष व्रत 25 अप्रैल को रखा जाएगा और यह उन लोगों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है जो विवाह में देरी या अड़चनों का सामना कर रहे हैं। यह व्रत न केवल भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा प्राप्त करने का माध्यम है बल्कि शुक्र ग्रह के दोषों को भी शांत करता है, जो वैवाहिक जीवन में प्रमुख भूमिका निभाता है। आइए जानते हैं कि शुक्र प्रदोष व्रत 2025 के दौरान कौन-कौन से नियमों का पालन करना चाहिए जिससे विवाह में आ रही अड़चनें दूर हों और शीघ्र विवाह के योग बनें।

शुक्र प्रदोष व्रत का महत्व 
शुक्र ग्रह को जीवन में भौतिक सुख, वैवाहिक जीवन, प्रेम संबंध, सौंदर्य और कला का कारक माना गया है। यदि कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होता है या शत्रु भाव में होता है, तो व्यक्ति के विवाह में बार-बार अड़चनें आती हैं, रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं और वैवाहिक जीवन में तनाव रहता है। शुक्र प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा करके शुक्र ग्रह की कृपा प्राप्त की जा सकती है। शिव-पार्वती का पूजन विशेष रूप से वैवाहिक समस्याओं के निवारण के लिए प्रभावी माना जाता है।

PunjabKesari Shukra Pradosh 2025

व्रत रखने के नियम – ध्यान रखें ये 7 बातें

व्रत का संकल्प प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में लें।
स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर शिवजी के समक्ष व्रत का संकल्प लें।

यदि पूर्ण उपवास कठिन हो, तो फलाहार या केवल एक समय भोजन किया जा सकता है लेकिन तामसिक भोजन से परहेज़ करें।

यह समय सूर्यास्त के लगभग 45 मिनट पूर्व और 45 मिनट बाद का होता है, जिसमें पूजा करना अत्यंत फलदायी माना गया है।

ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जप करें। शिव मंत्रों का जाप मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है।

शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, शक्कर और गंगाजल से अभिषेक करें। यह पंचामृत से स्नान विधि है जो अत्यंत शुभ मानी जाती है।

विवाह में सफलता के लिए शिव-पार्वती विवाह स्तोत्र या शिव विवाह मंत्र का पाठ करें।

शाम को दीपक जलाकर शिवजी की आरती करें और प्रसाद बांटें।

PunjabKesari Shukra Pradosh 2025

Are you facing problems in marriage ? Adopt these special measures विवाह में आ रही अड़चनें ? अपनाएं ये विशेष उपाय

इस दिन कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें और विवाह की बाधा दूर करने की प्रार्थना करें।

5 नारियल शिव मंदिर में अर्पित करें और मनोकामना पूर्ति का संकल्प लें।

शिव-पार्वती को हल्दी से पूजन कर वर प्राप्ति की कामना करें।

PunjabKesari Shukra Pradosh 2025

Do not commit these 5 mistakes during fasting व्रत में भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

क्रोध न करें और नकारात्मक सोच से बचें।

मांस-मदिरा का सेवन पूरी तरह वर्जित है।

शिवलिंग पर तुलसी पत्र न चढ़ाएं, यह वर्जित है।

झूठ न बोलें और किसी को अपशब्द न कहें।

पूजन में अशुद्ध वस्त्र या टूटी हुई सामग्री का प्रयोग न करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News