श्री रामलीला कमेटी ने विधि विधान से किया भूमि पूजन, 27 से शुरू होगा रामलीला महोत्सव
punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2022 - 11:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली की सबसे पुरानी एवं लोकप्रिय श्री राम लीला कमेटी रामलीला भूमि पूजन के साथ भव्य तैयारी शुरू हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा एवं स्थानीय निगम पार्षद सीमा जिया उपस्थित रहे। श्री रामलीला कमिटी, रामलीला ग्राउंड रामलीला चैयरमैन अजय अग्रवाल , संरक्षक नितिन अग्रवाल, महासचिव राजेश खन्ना, कोषाध्यक्ष ललित मित्तल एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी शिव कुमार गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने भूमि पूजन किया।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
आगामी 27 सितम्बर से श्री राम लीला कमेटी रामलीला महोत्सव शुरू होगा। इस अवसर पर अशोक गोयल देवराहा ने कहा कि दो सौ साल से अधिक पुरानी इस ऐतिहासिक रामलीला के भूमि पूजन में शामिल होना मेरे लिए गौरव की बात है। मैं बचपन से इस रामलीला को देखते हुए बड़ा हुआ हूं।