Nautapa 2025: आग बरसाने वाली है धरती, इस दिन से शुरू होगा नौतपा
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 03:02 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Nautapa 2025: सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो पृथ्वी का तापमान अपने चरम पर होता है। जिससे धरती वासियों को सूर्य की तपती गर्मी से गुजरना पड़ता है। हिंदू शास्त्रों में यह माना जाता है कि रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश पर कम से कम 9 दिन के अंतराल में अगर बारिश न हो तो सूर्य की गर्मी और रोहिणी के जल तत्व के कारण यह 9 दिन मानसून का गर्भकाल माने जाते हैं और देश में मानसून का सीजन अच्छा रहता है। आइए जानते हैं कब से शुरु होगा नौतपा और कब तक रहेगा।
When will Nautapa start in 2025 कब से शुरू होगा नौतपा 2025
25 मई 2025 के दिन सूर्य देव 3:15 पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं। जिससे 9 दिन तक चलने वाला नौतपा शुरु होगा। फिर 8 जून को 1:4 तक रोहिणी नक्षत्र में विराजित रहेंगे।
8 जून को ही सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र से मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
ज्येष्ठ महीने का भारतीय संस्कृति और ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है। इसी महीने चार बड़े मंगलवार भी आते हैं और शनि जयंती भी पड़ती है।
इसी महीने सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं और नौतपा शुरू हो जाता है, जिसकी अपनी एक अलग महत्ता है।
वैसे तो नौतपा का पूरा सर्कल यानी गोचर 15 दिन का होता है लेकिन इसे नौतपा इसलिए कहा जाता है क्योंकि इन 9 दिन में धरती में प्रचंड गर्मी पड़ती है और देश के अनेक भागों में लू व धूल भरी आंधी चलती है। धरती का तापमान तेजी से बढ़ जाता है और गर्मी अपने पूरे तेवर दिखाना शुरू कर देती है।