Shri Mata Vaishno Devi: कम हो रही आस्था की रफ्तार, वैष्णो देवी यात्रा शुरू होने के बाद घटा भक्तों का सैलाब
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 08:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shri Mata Vaishno Devi: धर्मनगरी में तीन दिनों तक स्थगित रहने के बाद, मां वैष्णो देवी की यात्रा बुधवार को फिर से शुरू तो हुई, लेकिन यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।बुधवार को यात्रा शुरू होने पर 20,213 श्रद्धालु माता के पवित्र दरबार के लिए रवाना हुए थे। इसके विपरीत गुरुवार को शाम 5 बजे तक केवल लगभग 8,800 श्रद्धालुओं ने ही भवन की ओर प्रस्थान किया।
रुकावट का असर
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को जो बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए निकले थे, वे दरअसल वे श्रद्धालु थे जो पिछले दो से तीन दिनों से कटड़ा में रुके हुए थे और मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे थे। वीरवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहा और दिनभर धूप भी खिली रही, इसके बावजूद नए पंजीकरण कराने वाले यात्रियों की संख्या कम रही।
व्यापारियों का मत
स्थानीय व्यापारियों और होटल संचालकों का मानना है कि यात्रा के स्थगन के दौरान कई श्रद्धालु निराश होकर वापस लौट गए थे। इसी कारण अब यात्रियों की संख्या में कमी आई है। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में त्योहारों के बाद एक बार फिर से यात्रा में रौनक लौट आएगी।
सुरक्षा और मौसम अपडेट
श्राइन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यात्रा मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित और सुचारु है। बैटरी कार मार्ग और घोड़ा-खच्चर ट्रैक पर सफाई और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मौसम विभाग ने भी अगले दो दिनों के लिए कटड़ा और भवन क्षेत्र में मौसम सामान्य रहने का अनुमान जताया है। स्थानीय प्रशासन और श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और मौसम के अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।