श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थान से जुड़े मुकदमे में आया एक नया मोड़, प्राचीन पौराणिक साक्ष्य मिटाने का अंदेशा

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 08:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मथुरा (एजैंसी) : उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थान से जुड़े मुकदमे में शुक्रवार को एक नया मोड़ आ गया जब श्रीकृष्ण विराजमान बनाम सुन्नी सैंट्रल वक्फ बोर्ड मामले के पक्षकार शाही मस्जिद ईदगाह में मौजूद मन्दिर के अवशेषों की सुरक्षा के लिए एक एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करने की अदालत से मांग की गई है।  

डी.जी.सी. सिविल, संजय गौड़ ने बताया कि सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योति सिंह की अदालत में पेश अर्जी में कहा गया है कि प्रतिवादीगण विवादित स्थल पर मौजूद शिला लेखों व धार्मिक कलाकृतियों को मौके से हटा सकते हैं और प्राचीन पौराणिक साक्ष्य को मिटा सकते हैं, यह बात वादी की जानकारी में आई है। 

गौरतलब है कि वादी मनीष यादव ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर श्रीकृष्ण जन्मभूमि से संबंधित वादों की जल्दी सुनवाई करने का अनुरोध किया था। इस पर गुरुवार को उच्च न्यायालय ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि से संबंधित सभी वादों की सुनवाई 4 महीने में पूरा करने का भी आदेश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News