Shri Guru Tegh Bahadur Ji Shaheedi Diwas: श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में चलेंगी 2 विशेष ट्रेनें

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 08:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चंडीगढ़ (हरिश्चंद्र): भारतीय रेल श्री गुरु तेग बहादुर जी-सिखों के नौवें गुरु तथा ‘हिंद दी चादर’ की पावन शहादत को नमन करते हुए विशेष ट्रेनों की एक शृंखला चलाने जा रही है। रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की सर्वोच्च शहादत सत्य, न्याय और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा का अमर संदेश है। भारतीय रेल इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को सहज, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।
बिट्टू ने बताया कि भारतीय रेल श्री आनंदपुर साहिब और दिल्ली की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 2 विशेष ट्रेन सेवाओं का संचालन करेगी। ये ट्रेनें बड़े पैमाने पर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अधिकतम सुविधा और सहजता सुनिश्चित करेंगी। 

पटना साहिब विशेष ट्रेन (सभी श्रेणी)
22 कोच वाली यह विशेष ट्रेन 23 नवम्बर को सुबह 6.40 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4.15 बजे आनंदपुर साहिब पहुंचेगी।
वापसी यात्रा 25 नवम्बर को रात 9 बजे आनंदपुर साहिब से शुरू होगी और उसी दिन रात 11.30 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।
मार्ग में लखनऊ, मुरादाबाद और अम्बाला स्टेशनों पर  ठहराव होगा।

पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन (सभी ए.सी.) 
यह 17 कोचों वाली विशेष रेलगाड़ी 22, 23, 24 और 25 नवम्बर को प्रतिदिन सुबह 7 बजे पुरानी दिल्ली से चलेगी और दोपहर 1.45 बजे आनंदपुर साहिब पहुंचेगी।
वापसी पर यह प्रतिदिन रात 8.30 बजे आनंदपुर साहिब से प्रारंभ होकर सुबह 3.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं में ट्रेन सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, सरहिंद और न्यू मोरिंडा स्टेशनों पर रुकेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News