तीसरे व चौथे पातशाह से जुड़े शताब्दी समारोह रहेंगे यादगार : धामी

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 07:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जैतो (पराशर): श्री गुरु रामदास जी के गुरतागद्दी दिवस और श्री गुरु अमरदास जी के 450वें शताब्दी समारोह को पूरा करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा अमृतसर और गोइंदवाल साहिब में 2 प्रमुख कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा विभिन्न नगर कीर्तन और सैमीनार आयोजित किए जाएंगे और सिख मार्शल आर्ट गतका की प्रतियोगिताएं भी होंगी। शताब्दी को समर्पित एक विशेष स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी। शताब्दी समारोह के लिए गठित विभिन्न उप-समितियों ने आज यहां शिरोमणि समिति के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के नेतृत्व में संयुक्त बैठक में समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। 

शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि श्री गुरु अमर दास जी और श्री गुरु राम दास जी से संबंधित शताब्दी वर्ष पंथिक परंपराओं के अनुसार खालसाई जाहो-जलाल के साथ यादगार तरीके से मनाया जाएगा। इस संबंध में 13 और 14 सितंबर को गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हॉल में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जबकि मुख्य शताब्दी कार्यक्रम 15 सितम्बर से 18 सितम्बर तक गुरुद्वारा श्री गोइंदवाल साहिब में आयोजित किए जाएंगे। 15 सितम्बर को श्री गोइंदवाल साहिब में होने वाले कार्यक्रमों के दौरान संगत के रूप में सहज पाठों का आनंद लिया जाएगा।
 
धामी ने बताया कि इससे पहले 31 अगस्त 2024 को गुरुद्वारा सैनह साहिब बासरके गिलां में शताब्दी को समर्पित कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा और 1 सितम्बर को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद नगर कीर्तन शुरू होगा। इसी तरह 6 सितम्बर को गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब लुहार (तरनतारन) में कीर्तन दरबार सजाया जाएगा। 7 सितम्बर को नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री चौहला साहिब से शुरू होगा, जो गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब लुहार से होते हुए श्री गोइंदवाल साहिब पहुंचेगा। शताब्दी को समर्पित सैमीनार खालसा कॉलेज अमृतसर और श्री खडूर साहिब में आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के महासचिव भाई राजिंदर सिंह मेहता, वरिष्ठ सदस्य अजमेर सिंह लाछरू, खुशविंदर सिंह भाटिया,  अमरजीत सिंह बलियापुर,  एसोसिएट मैनेजर गुरतिंदरपाल सिंह आदि मौजूद थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News