अमरनाथ यात्रियों की सुविधा में नहीं आने देंगे कमी: प्रशासन

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 11:10 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जम्मू रेलवे स्टेशन के समीप पंजीकरण केंद्र सरस्वती धाम में नियुक्त यात्रा इंचार्ज एस.डी.एम. आर.एस.पुरा जगदीश सिंह ने बताया कि सरस्वती धाम में प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों के लिए हर प्रकार की सुविधा सुनिश्चित की है। यात्रियों को पीने के लिए साफ और ठंडा पानी, शौचालय आदि की सुविधा प्रमुख है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी भी सुविधा से वंचित न रहने दिया जाए क्योंकि हजारों मील दूर से यात्रा करने के लिए आने वाले यात्रियों को जम्मू में किसी भी प्रकार के कटु अनुभव का सामना ना करना पड़े। इसके बावजूद श्रद्धालुओं में प्रबंधकों के खिलाफ रोष है। कई श्रद्धालुओं ने बताया कि भीषण गर्मी में उन्हें घंटों लाइनों में लगकर पंजीकरण करवाना पड़ता है। इसके लिए 3 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। सरस्वती धाम के परिसर में टैंट तो लगाए गए हैं लेकिन उनका फायदा श्रद्धालुओं को नहीं मिलता क्योंकि लाइन तो बाहर खुले धूप में लगाई जा रही है। 

PunjabKesari Shri Amarnath yatra

कड़ी सुरक्षा में निकली यात्रा
जम्मू के बेस कैम्प यात्री निवास से हर रोज यात्रा के साथ सी.आर.पी.एफ. के वाहनों का एस्कार्ट सुरक्षा के लिए आगे-आगे चलता है। इससे पहले यात्री निवास सहित रास्तों में डॉग स्क्वॉयड पूरी तरह से चैकिंग करता है ताकि सुरक्षा की कोई चूक न हो। सुरक्षा बल के जवान इतने सतर्क थे कि कोई भी परिंदा पार नहीं मार सकता है। इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर पुलिस का हर जवान अपनी ड्यूटी को चुस्त और सतर्क निगाहों से निभा रहा था। वहीं यात्रा को लगातार जारी रखा गया क्योंकि 3 बजे से पहले-पहले जवाहर सुरंग को पार करना बहुत जरूरी था। 

PunjabKesari Shri Amarnath yatra


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News