श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 07:53 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Varuthini Ekadashi: लोक और परलोक का सुख भोगने के लिए इस विधि से करें वरुथिनी एकादशी व्रत
Tarot Card Rashifal (2nd May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 2 मई- आंखों से ये तूने क्या कह दिया
Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया बन रहे कई शुभ संयोग खोल देंगे इन 3 राशियों की बंद किस्मत के ताले
आज का राशिफल 2 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Akshaya Tritiya: ग्रह-नक्षत्रों के सुंदर मेल में आ रहा है अक्षय तृतीया पर्व, ये है पूजा का शुभ समय
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
यात्रा से पहले एक महीना रोजाना 4 से 5 किलोमीटर पैदल चलें।
योग और प्राणायाम जैसे व्यायाम का अभ्यास करें।
यात्रा के दौरान हर अंतराल के बाद विश्राम अवश्य करें।
यदि आपको ऊंचाई वाली यात्रा में पहले कोई समस्या आ चुकी है तो यात्रा शुरू करने से पहले चिकित्सक से जांच करवाएं।
यात्रा दौरान ऊंचाई पर धीमे चलें और बीच-बीच में सांस लेने के लिए रुकें।
नीचे आते वक्त तेजी से चलें और बीच-बीच में रुकते रहें।
यात्रा दौरान समस्या होने पर दवा लेने से पहले अपने डाक्टर से सम्पर्क कर सलाह अवश्य लें।
यात्रा दौरान खूब पानी पीएं, इससे सिरदर्द नहीं होगा।
बीमार होने की स्थिति में किसी भी यात्री द्वारा दी गई मैडीकल सलाह न मानें।
यात्रा के दौरान खाने-पीने का ध्यान रखें और श्राइन बोर्ड द्वारा सुझाए गए डाइट चार्ट को फॉलो करें।