Shravan Kumar Award: बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करने वाली संतानों को मिलेगा ‘श्रवण कुमार पुरस्कार’
punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 08:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गंगटोक (प.स.): सिक्किम सरकार ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करने वाले बेटे-बेटियों के लिए ‘श्रवण कुमार पुरस्कार’ शुरू किया है। यह पुरस्कार वीरवार को अधिसूचित किया गया। समाज कल्याण विभाग को पुरस्कार के संबंध में नियम और दिशानिर्देश तैयार करने के लिए नोडल विभाग बनाया गया है।
अधिसूचना के अनुसार प्रथम पुरस्कार विजेता को 15 लाख रुपए, दूसरे विजेता को 10 लाख रुपए और तीसरे विजेता को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। यह पुरस्कार स्वतंत्रता दिवस पर दिया जाएगा।