शिव योग: इन राशि वालों पर प्रसन्न होगें महादेव, चमक सकती है किस्मत
punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 02:59 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू पंचांग के अनुसार आज यानि 14 अप्रैल को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र और शिव योग बन रहा है। जिसे धार्मिक रूप से खास माना जाता है। तो वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिव योग बहुत महत्वपूर्ण योग माना जाता है। इसीलिए ज्योतिष शास्त्र में इससे संबंधित कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं 12 राशियों के अनुसार किए जाने वाले खास उपाय जो आपको इस खास योग में कई तरह के लाभ दिला सकते हैं। लेकिन इससे पहले बता दें आज वैशाख कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि दिन मंगलवार है, जो शाम 4 बजकर 12 मिनट तक रहेगी, इसी के साथ शाम 4 बजे तक राजयोग रहेगा तो वहीं शाम 6 बजकर 1 मिनट तक शिव योग रहेगा।
मान्यताओं के अनुसार शिव का अर्थ शुभ होता है। जिसका अर्थ हुआ कि ये योग बहुत ही शुभदायक साबित हो सकता है। खासतौर पर इस दौरान किया गया किसी भी मंत्र का जप अवश्य सिद्ध होता है। इसके अलावा कोई इस दौरान इस योग में की गई आराधना सफल होता है जिसके परिणाम शुभ व लाभदायक होते हैं।
इसके अलावा शाम 7 बजकर 41 मिनट तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। ज्योतिष विद्वानो के अनुसार नक्षत्रों की श्रेणी में पूर्वाषाढ़ा 20वां नक्षत्र है, जिसके स्वामी शुकाचार्य को माना जाता है। अतः आज के दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के दौरान शुक्राचार्य की आराधना करना लाभदायक रहेगा। इस दौरान जल की उपासना करने का भी विधान है।
तो आइए जानते हैं राशि अनुसार इस दिन क्या उपाय करने चाहिए-
मेष राशि
एक गोबर के उपले पर दो कपूर रखकर रात के समय अपने घर के मुख्य द्वार पर जलाएं। इससे शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा साथ ही शत्रु द्वारा आपके खिलाफ रची हर साजिश निष्फल होगी।
वृष राशि
सफेद रंग का नया रूमाल लेकर उस रूमाल पर जीवनसाथी या लवमेट की पसंद का कोई अच्छा-सा परफ्यूम लगा दें और उस रूमाल को अपने जीवनसाथी या लवमेट को गिफ्ट कर दें। अगर आपके जीवनसाथी कहीं दूर हैं या कोरोना के वजह से चल रहे लॉकडाउन के वजह से लवमेटस को रुमाल देना संभव नहीं है। इस स्थिति में वो रुमाल आप अपने पास ही रख लीजिए और जब कोरोना की परिस्तिथियां पूरी तरह ठीक हो जाएं तब दे दें। इससे संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
मिथुन राशि
पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के दौरान स्नान कर साफ़ वस्त्र धारण पहन कर शुक्र देव के निम्न मंत्र का जप करें। मंत्र ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:।
कर्क राशि
सफेद कपड़े की पोटली में एक मुठ्ठी चावल बांधकर अपनी तिज़ोरी में रख दें। आज ऐसा करने से आपके धन में काफी हद तक बढ़ोतरी होगी।
सिंह राशि
मां लक्ष्मी पर सफ़ेद फूलों की बनी माला अर्पित करें। साथ ही देवी मां को खोएं से बनी मिठाई अर्पित करें। इससे आपकी कला-कौशल में
वृद्धि होगी।
कन्या राशि
घर के मंदिर में ही एक सुगंधित इत्र की शीशी अर्पित करें। अगर आप आज ऐसा करेंगे तो आपकी सुंदरता में बढ़ोतरी होगी।
तुला राशि
देवी लक्ष्मी को सिंदूर का तिलक लगाएं, तथा साथ ही इन्हें पुष्प अर्पित करें। अगर आपके घर में परिवार के सदस्यों के बीच कम बनती है इस उपाय को करने से स्थितित सामान्य हो जाएगी।
वृश्चिक राशि
वैवाहित जीवन को अच्छा करने के लिए अपने बेड के नीचे एक गोबर के उपले पर कपूर की दो टिकिया रखें और अगले दिन उस उपले को कपूर सहित घर के बाहर जला दें।
धनु राशि
प्रेम-विवाह में आ रही मुश्किलों दूर करने के लिए आज दूध और चावल की खीर बनाकर घर के मंदिर में ही भगवान को भोग लगाएं, साथ ही साथ देसी घी का दीपक जलाएं।
मकर राशि
श्री गणेश की उपासना करें, इन्हें बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। अगर आपने किसी को कर्ज़ा दे रखा है तो ऐसा करने से जल्द आपके पैसे वापिस मिलने के योग बनेंगे।
कुंभ राशि
देवी लक्ष्मी के आगे देसी यानि शुद्ध घी का दीपक जलाएं और उनकी विधि-पूर्वक पूजा करें। ध्यान रहे पूजा के समय देवी मां के सामने दो पीले रंग की कौड़ियां अवश्य रखें। जब पूजा संपन्न हो जाए उन कौड़ियों को वहां से उठाकर एक सफ़ेद रंग के कपड़े में बांधकर अपने तिज़ोरी या कैश बॉक्स में रख दें।
मीन राशि
घर के मंदिर में ही अपने हाथों से भगवान को पुष्प की माला बनाकर अर्पित करें। संभव हो तो इसके अलावा भगवान को खोए से बनी मिठाई का भोग लगाएं।