विधि पूर्वक हुई मां चंद्रघंटा देवी की पूजा, आज भक्त करेंगे मां कुष्मांडा के दर्शन

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 03:40 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली:
पावन नवरात्र में हर तरफ मां के जयकारे गूंज रहे हैं और भक्ति की गंगा बह रही है। तृतीया तिथि पर देवी मंदिरों में मां चंद्रघंटा के स्वरूप के दर्शन की धूम रही। चतुर्थी पर वीरवार को मां कुष्मांडा स्वरूप के दर्शन-पूजन के लिए देवी मंदिरों में दरबार सजाया जाएगा। सृष्टि का अस्तित्व नहीं था तब कुष्मांडा देवी ने ब्रह्मांड की रचना की थी। इनका निवास सूर्यमंडल के भीतर के लोक में है। मां अष्टभुजाधारिणी हैं, इनके सातों हाथों में कमंडल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा होती है जबकि आठवें हाथ में सभी सिद्धियां और निधियों को देने वाली जपमाला है।

इंटरनेट पर झंडेवालान देवी के लाइव दर्शन
झंडेवाला मंदिर की तरफ से मां के लाइव दर्शन की सुविधा भी प्रदान की गई है। यूट्यूब चैनलों, निजी चैनलों व सोशल मीडिया पर सुबह 4 बजे से 12 बजे तक सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण फेसबुक व अन्य सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए किया जा रहा है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करेंPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News