Shardiya Navratri 2022: तिथि अनुसार धारण करें रंग, देवी होंगी प्रसन्न
punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 02:48 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि हो या चैत्र नवरात्रि दोनों में मां दुर्गा के साथ-साथ देवी के नौ विभिन्न रूपों की विधि वत पूजा करने का विधान है। कहा जाता है लोग इस दौरान न केवल माता रानी की पूजा करते हैं बल्कि इनकी कृपा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में दिए गए कई तरह के उपायों आदि के साथ-साथ हवन व यज्ञ भी करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वर्ष के कुल चार नवरात्रि पड़ते हैं जिसमें से शारदीय व चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा अपने भक्तों पर अधिक कृपावान रहती है। बता दें इस वर्ष के आश्विन मास में पड़ने वाले शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर दिन सोमवार से आरंभ हो चुके हैं। जिसके साथ ही देश के कोने-कोने में लोग अपने हिसाब से माता रानी की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करने में जुट चुके हैं। मान्यता है कि नवरात्रि पर्व के नौ दिन बेहद खास व पावन माने जात हैं।
शारदीय नवरात्रि के आरंभ होने पर देश भर में इनकी पूजा के अलावा किस तरह हवन, यज्ञ व आयोजन किए जा रहे हैं, इस बार में हम आपको लगातार खबरों के जरिए बताते आ रहे हैं। इस कड़ी में अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि न नवरात्रों के प्रत्येक तिथि के अनुसार माता रानी की किसी रंग की वस्तुएं अर्पित करनी चाहिए। ज्योतिष विशेषज्ञों का मानना है कि नवरात्र के पावन दिनों में तिथि के अनुसार अलग-अलग रंगों के परिधान धारण करने का भी महत्व है। जो रंग तिथि के लिए तय है उसी रंग के परिधान पहनकर मां का पूजन करने से विशेष लाभ मिलता है। मंदिर की सजावट भी तय रंग के फूलों से करनी चाहिए।
यहां जानिए किस देवी को प्रिय है कौन सा रंग-
तिथि देवी स्वरूप प्रिय रंग
प्रतिपदा शैलपुत्री पीला
द्वितीया ब्रह्मचारिणी हरा
तृतीया चंद्रघंटा भूरा
चतुर्थी कूष्मांडा नारंगी
पंचमी स्कंदमाता सफेद
षष्ठी कात्यायनी लाल
सप्तमी कालरात्रि नीला
अष्टमी महागौरी गुलाबी
नवमी सिद्धिदात्रि बैंगनी
ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार नवरात्रि मों मां की पूजा करने वाले व्यक्ति को अपने पूजी सामग्री में उपरोक्त बताए रंगों के अनुसार वस्तुओं को जरूर शामिल करना चाहिए।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें