शारदापीठ कोरिडोर को लेकर अमित शाह के सुझाव के समर्थन में पी.ओ.के. असैम्बली में सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 08:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सोनी): भारतीय गृह मंत्री अमित शाह के सुझाव कि सिख श्रद्धालुओं के हितार्थ पंजाब के डेरा बाबा नानक में बनाए गए करतारपुर कोरिडोर की भांति कश्मीरी पंडितों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जम्मू-कश्मीर सीमा पर भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित श्री शारदापीठ मंदिर तक विशिष्ट कोरिडोर का निर्माण होना चाहिए, को समर्थन देते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की विधानसभा ने 29 मार्च को सर्वसम्मति से स्वीकृति दे दी है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की विधानसभा के इस कदम से पाकिस्तान में कोहराम मच गया है क्योंकि भारत सरकार को भी अब वैश्विक मंच पर अपना पक्ष मजबूती से रखने का मौका मिल गया है। विगत में भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित विशेष रूप से सोशल मीडिया पर काफी हाय-तौबा मचा रहे हैं। अब्दुल बासित वही हैं जो विगत में कांग्रेस शासन के समय भारत सरकार को ठेंगे पर रखते हुए दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में भारतीय हितों के विपरीत भारत-विरोधी हुर्रियत कांफ्रैंस के नेताओं से वार्ताएं करने के लिए कुख्यात रहे।
अब यही अब्दुल बासित सोशल मीडिया पर बड़ी बेबसी से यह कहते सुने जा रहे हैं कि ‘आजाद कश्मीर’ के विधायकों को जरा होश से काम लेना चाहिए था।