Shankaracharya Jayanti 2022: आदि शंकराचार्य की जयंती महोत्सव 5 को

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 10:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): आदि शंकराचार्य की जयंती के अवसर पर 5 मई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक विशाल समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह को गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती संबोधित करेंगे। 

यह बात गोवर्धन पीठ उड़ीसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्विनी मलिक ने कही। उन्होंने कहा कि केरल के कालड़ी नामक ग्राम में आज से 2529 वर्ष पूर्व जन्में आदि शंकराचार्य ने वैदिक धर्म की स्थापना की। उन्होंने देश के चार कोनों में चार मठ ज्योतिष्पीठ, श्रृंगेरी पीठ, द्वारिका शारदा पीठ और पुरी गोवर्धन पीठ की स्थापना की। 

इन पर आसीन सन्यासी शंकराचार्य कहे जाते हैं। उड़ीसा के गोवर्धन पीठ पर निश्चलानंद सरस्वती 145वें शंकराचार्य हैं। गोवर्धन पीठ से ही मात्र प्रसाद मिश्रा ने कहा कि शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती 4 मई को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। इसके बाद उनका पीतमपुरा में प्रवास होगा। 5 मई को कलश यात्रा के बाद शाम 4 बजे से महोत्सव का आयोजन शुरू होगा। जिसमें शंकराचार्य पूरे विश्व के लिए धर्म और आध्यात्म का संदेश प्रदान करेंगे। इस अवसर पर वैदिक गणित पर एक ग्रंथ का विमोचन किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News