Shani Rashi Parivartan: साल 2024 में मकर राशि को मिलेगी शनि की साढे़साती से मुक्ति
punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 06:40 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shani Rashi Parivartan: एक ही राशि के ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है और वो है मकर राशि। मकर राशि के ऊपर शनि की आखिरी ढैया चल रही है। मकर राशि को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलने वाली है। कुछ लोग ऐसे होंगे जिनके ऊपर शनि की साढ़ेसाती पहले खत्म हो जाएगी और कुछ की बाद में। मकर राशि में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के तीन चरण आते हैं। धनिष्ठा के दो चरण आते हैं। सूर्य के उत्तराषाढ़ा नक्षत्र मकर राशि में आएँगे। जो लोग इन तीन चरणों में पैदा हुए हैं तो आपके लिए 24 फरवरी के दिन शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी। मकर राशि के जातक जिनके ऊपर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव चल रहा है वो भी खत्म हो जाएगा।
शनि जब सबसे पहले चंद्रमा से बारहवें भाव में आते हैं तो तीसरी दृष्टि पड़ती है आपके धन स्थान के ऊपर। शनि की सातवीं दृष्टि पड़ेगी छठे स्थान के ऊपर। ये रोग, ऋण और शत्रु का प्रभाव होता है। शनि दशम दृष्टि से नौवें भाव को देखते हैं तो भाग्य का साथ मिलना कम हो जाता है। शनि चन्द्रमा के ऊपर से तीसरे भाव को देखते हैं। ये आपके भाई और पराक्रम का भाव है उसमें कमी देखने को मिल सकती है। लाइफ और बिजनेस पार्टनर के साथ कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शनि की दसवीं दृष्टि आपके कर्म स्थान के ऊपर जाती है। जॉब और कारोबार के काम में कमी देखने को मिलती है। शनि जब चौथे भाव में बैठेंगे तो मां की सेहत खराब होने की सम्भावना है। ये धन भाव में बैठकर आय भाव को देखते हैं तो इसमें आय को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728