Kalashtami 2025: साल की अंतिम कालाष्टमी है बेहद खास, कालसर्प दोष और शनि के प्रकोप से मिल सकती है राहत

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 09:28 AM (IST)

Kalashtami 2025: साल 2025 की यह अंतिम कालाष्टमी बेहद शुभ मानी जा रही है। इस दिन विशेष उपाय करने से कालसर्प दोष, पितृदोष और जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति पाने की मान्यता है। काल भैरव की पूजा से मन की अशांति, भय और नकारात्मक प्रभाव खत्म होते हैं। ग्रह दोष, विशेषकर शनि और राहु-केतु से होने वाले कष्टों में राहत मिलती है। घर से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। साहस, आत्मविश्वास और मानसिक स्थिरता बढ़ती है। व्यापार, धन और करियर में आने वाली बाधाएं दूर होने की मान्यता है।

PunjabKesari Kalashtami

Effective Remedies for Kalabhairav Jayanti कालभैरव जयंती पर करें ये प्रभावी उपाय
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय

यदि व्यक्ति भूत-प्रेत, नजर या किसी नकारात्मक शक्ति के प्रभाव में हो रात में ‘भैरव अष्टक’ का पाठ बेहद लाभकारी होता है। घर की नकारात्मकता मिटाने के लिए सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

कालसर्प दोष, पितृदोष और शनि कष्ट से राहत
काल भैरव मंदिर में नींबू चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है। “ॐ ह्रीं कालभैरवाय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे राहु-केतु और शनि के दुष्प्रभाव शांत होते हैं।

PunjabKesari Kalashtami
धन-संपत्ति की समस्या दूर करने का उपाय
यदि आय अस्थिर हो, बार-बार आर्थिक संकट आए मंगलवार और शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाना शुभ फल देता है। यह उपाय विशेष रूप से व्यापारिक बाधाओं को दूर करने वाला माना गया है।

भय, तनाव और मानसिक अशांति दूर करने का उपाय
घर की दक्षिण दिशा में भैरव यंत्र स्थापित करें। प्रतिदिन इसकी पूजा करने से मन शांत होता है, भय दूर होता है, नींद और मानसिक स्थिरता में सुधार होता है।

PunjabKesari Kalashtami

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News