Shani Nakshatra: 28 अप्रैल 2025 शनि का उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में गोचर, 5 राशियों की बढ़ेगी कमाई

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 10:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shani Nakshatra: 28 अप्रैल 2025 को सोमवार वाले दिन शनि ग्रह अपना नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। नक्षत्र परिवर्तन शनि के लिए एक बहुत बड़ी खगोलीय घटना भी होती है क्योंकि शनि के मिलने वाले रिजल्ट्स होते बहुत हद तक बदल जाते हैं। 27 नक्षत्र होते हैं, 27 नक्षत्रों में उत्तराभाद्रपद नक्षत्र 26वें नंबर के नक्षत्र हैं। शनि उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में 28 अप्रैल से शुरुआती तौर पर 3 अक्टूबर तक गोचर करेंगे। शनि कर्म के देवता हैं, शनि हमें कर्मों का रिजल्ट भी देते हैं। उत्तराभाद्रपद नक्षत्र शनि का नक्षत्र है और यह नक्षत्र बड़ा विशेष नक्षत्र है।

शनि के तीन नक्षत्र होते हैं। पहला होता है पुष्य, दूसरा होता है अनुराधा और तीसरा होता है उत्तर भाद्रपद। पुष्य नक्षत्र इंसान को अपने अंदर बदलाव लाने के लिए प्रेरित करता है। जब भी पुष्य नक्षत्र चलता है तो इंसान अपने अंदर सुधार लेके आता है। सहायता करने का नक्षत्र है उत्तर भाद्रपद। कर्म के देवता सहायता करने वाले प्रीच करने वाले नक्षत्र में जाएंगे और सबसे बड़ी बात क्या है कि उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के साथ जल बहुत गहराई से जुड़ा हुआ है और जिस भी नक्षत्र के साथ जल जुड़ा हुआ होता है वो धन जरूर देता है। शनि की ऊर्जा अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक बड़ी धनमय होने वाली है। इस समय पर विश्व में भी धन का फ्लो बेहतर होगा। 

मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए यहब समय सीखने और सिखाने का है। इस दौरान आपको मैडिटेशन जरूर करना चाहिए। इस दौरान अपने आप के लिए समय जरूर निकालें। 

वृष राशि: वृष राशि वालों के लिए तो बहुत ही आसमिक फायदों के योग हैं। अचानक से कोई न कोई नई अपॉर्चुनिटी मिल जाएगी। वृष वालों के लिए ऐसा होगा कि किसी न किसी तरह से आपके लिए कोई ऐसा फुलफिलमेंट हो जाएगा कि जिससे मन बड़ा ही प्रफुल्लित रहेगा। इस समय पर आपको अपने पुराने रिश्तों को मेंटेन करकेरखना है। ऐसाना हो कि आपके काम में लगातार सक्सेस होने या काम में बिजी रहने की वजह से आपके मित्र आपसे छूट जाएं। 

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए इस दौरान या तो काम चेंज हो जाएगा या नया काम मिल जाएगा। अपने काम में भी कुछ बहुत अच्छे बदलावों के योग बन रहे हैं। बस आपको डोमेस्टिक लाइफ उसको पूरी तरह से बैलेंस रखना है। 

कर्क राशि: कर्क वालों की बात करें तो इस समय में आपका कोई न कोई तीर्थ यात्रा हो सकती है। घर में कोई बड़ा धार्मिक अनुष्ठान हो सकता है या अच्छी यात्राएं  यह आपके जीवन में कोई बहुत बड़ी वैल्यू ऐड कर सकती हैं। 

सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए यह जो गोचर बड़े मिक्स रिजल्ट लेके आने वाला है। इस समय में अगले चार एक महीनों के लिए आपको चिंता, एंजायटी, डिप्रेशन, ओवरथिंकिंग, उदासी, घबराहट ये वाली जो मन की नेगेटिव फीलिंग्स होती है, यह आपके ऊपर बड़ी हावी रह सकती हैं और कई बार इसका कोई कारण भी नहीं होगा। फिर भी मन बुझा-बुझा सा रहेगा। लेकिन ठीक उसी समय पे आप लोगों के लिए एक बहुत बढ़िया घटनाएं होंगी कि आपके करियर-कारोबार में आपके लिए कुछ बहुत बढ़िया चेंजेस आएंगे। दूसरा आपको उत्तर भाद्रपद नक्षत्र के हिसाब से चलना है। 

कन्या राशि: कन्या राशि वालों की बात करें तो आपके लिए जीव साथी की हेल्थ इस समय में चिंता का विषय हो सकती है।  जीवनसाथी से अच्छे संबंध बना के रखना यह भी आपके लिए चैलेंज का विषय हो सकता है। हालांकि काम-कारोबार में कुछ बहुत अच्छे बदलाव आएंगे। जो लोग पॉलिटिक्स में हैं कन्या वाले उनके लिए भी इस समय में बहुत ही वैल्यू एडिशन होने वाला है। शेयर बाजार के मामलों में आपको थोड़ा ध्यानपूर्वक चलना है। मेडिटेशन ध्यान करना इस समय में आपके लिए बहुत ही एडिशनल हेल्प हो सकता है।

तुला राशि: तुला वाले लोगों के लिए यह समय है हेल्थ को लेके थोड़ा सा सावधान रहने वाला समय है। हेल्थ में कुछ ऐसी दिक्कतें आ सकती हैं जो आपके अपने खानपान में खराबी की वजह से आए या लापरवाही की वजह से आए। हालांकि इस समय में कुछ ऐसे विवाद जो पुराने से चल रहे थे वो आपकी फेवर में सेटल हो सकते हैं। किसी भी तरह का लोन लेने से पहले सलाह जरूर लें लेकिन बाद में उसको चुकाना आपको थोड़ा सा मुश्किल हो जाएगा। 

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों का इस दौरान पेट खराब हो सकता है। अगर हेल्थ के मायनों को छोड़ दें तो इस समय में किसी एक्सपर्ट एडवाइस या किसी इंसान की गाइडेंस से आपको शेयर बाजार में अच्छे फायदे हो सकते हैं। इसलिए किसी की सलाह को इस समय में इग्नोर मत करिएगा। 

धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए इस समय में काम कारोबार में एक बिल्कुल नया फेज शुरू होगा। जो लोग कोई काम बदलना चाह रहे थे उनके लिए काम बदलेगा और जो लोग अपने काम में ही कोई न कोई परिवर्तन ले आना चाह रहे थे वह भी इस समय में बड़ी आसानी से संभव हो जाएगा। 

मकर राशि: मकर राशि वालों की बात करें तो इस समय में आपके लिए आपके फ्रेंड सर्कल है वो गेम चेंजर का काम करेंगे। इस समय में आपके जो आसपास के सलाहकार हैं बस आप उनकी ही एक प्रतिमूर्ति बनोगे। अगर आपके आस-पास आपके यार दोस्तों के रूप में गलत सलाहकार हैं तो फिर यह जो समय है आपको संघर्ष में डाल सकता है। अगर आपके आसपास अच्छे सलाहकार हैं तो फिर यह समय चार एक महीनों में ही आपको 400 गुना ज्यादा ग्रोथ देने के काबिल है।

कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों की बात करें तो आपके लिए यह समय धन के मामले में बड़ा अच्छा है। पहली बात तो रुका हुआ धन वापस आएगा। दूसरी बात यह कि अच्छा धन इन्वेस्ट करने के लिए प एफर्ट करेंगे वो कामयाब रहने वाले हैं। इस दौरान दान-पुण्य करने से पीछे न हटें। 

मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए यह ट्रांसफॉर्मेशन या नक्षत्र परिवर्तन आपकी अपनी राशि से हो रहा है। आप लोगों की मदद करने के लिए, सहायता करने के लिए, हेल्प करने के लिए आतुर रहेंगे। ठीक उसी समय पे आप जो हैं थोड़ा सा नेचर वाइज सुस्त भी हो सकते हैं। अगर आपके अंदर टालमटोल करने की प्रवृत्ति आ गई। काम को आज की जगह कल पर टालने की प्रवृत्ति आ गई तो यह समय आपके लिए नेगेटिव रिजल्ट लेकर आ सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News