September Shubh Muhurat 2024: सितंबर माह में प्रॉपर्टी खरीदने और नामकरण के लिए बन रहे बहुत से शुभ मुहूर्त, जानें तिथियां

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 06:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

September Shubh Muhurat 2024: हिंदू धर्म में कोई भी कार्य बिना किसी मुहूर्त के पूर्ण नहीं माना जाता है। चाहे कोई भी नया कार्य करना हो या फिर नामकरण करना हो हर चीज के लिए शुभ मुहूर्त बहुत ही जरुरी है। अगस्त का महीना बीत चुका है और सितम्बर का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में बहुत से जातक इस माह में आने वाले शुभ मुहूर्त को लेकर काफी कंफ्यूज होंगे। बता दें कि पंचांग के अनुसार इस महीने में नामकरण और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बहुत से शुभ योग बन रहे हैं। तो चलिए जानते हैं सितम्बर माह में कौन से शुभ योग और मुहूर्त का निर्माण होने जा रहा है। 

PunjabKesari September Shubh Muhurat

These auspicious yogas are being formed in the month of September सितंबर माह में बन रहे ये शुभ योग 

Sarvartha Siddhi Yoga सर्वार्थ सिद्धि योग- ज्योतिष शास्त्र में इस शुभ योग को बेहद ही शुभ माना जाता है। सितम्बर माह में 7, 09, 14, 19, 20, 23 और 26 को ये शुभ योग बनने जा रहा है। 

Amrit Siddhi Yog अमृत सिद्धि योग-  सर्वार्थ सिद्धि के अलावा सिद्धि योग को भी शुभ योग की सूची में गिना जाता है। ये योग सिर्फ दो दिन ही बनेगा।   23 और 26 सितंबर। 

नामकरण शुभ मुहूर्त: सितंबर माह में नामकरण के लिए मुहूर्त - 04, 05, 06, 08, 09, 13, 15, 18, 19, 20, 22, 23 और 27 सितंबर ।

अन्नप्राशन के शुभ मुहूर्त: अन्नप्राशन के लिए 04, 05, 06 और 16 सितंबर बहुत ही शुभ हैं।

कर्णवेध के शुभ मुहूर्त: छोटे बच्चों में कर्णवेध के लिए 05, 06, 15 और 16 सितंबर के मुहूर्त हैं।

उपनयन के शुभ मुहूर्त: 04, 05, 06, 08, 13, 14 और 15 सितंबर को उपनयन संस्कार किए जा सकते हैं।

PunjabKesari September Shubh Muhurat

सितंबर महीने में इस दिन  खरीदें वाहन और प्रॉपर्टी

वाहन खरीदने के लिए -05, 06, 08, 15, 16, 22, 23, 26 और 27 सितंबर

प्रॉपर्टी खरीदने के लिए- 02, 03, 08, 09, 13, 17, 18, 26, 27, 28 सितंबर

चातुर्मास की वजह से सितम्बर माह में विवाह और गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त नहीं हैं।

PunjabKesari September Shubh Muhurat


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News