Sawan Pradosh Vrat 2023: इस बार सावन में 4 प्रदोष व्रत का दुर्लभ संयोग, जानें मुहूर्त और तिथि

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 12:44 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sawan Pradosh Vrat: जिस तरह सावन में शिव भक्त सच्चे मन से भोलेनाथ की पूजा करते हैं, उसी तरह प्रदोष व्रत में भी महाकाल की पूजा का खास विधान है। आमतौर पर हर महीने वैसे तो शिव उपासकों को 2 बार प्रदोष का व्रत रखने का मौका मिलता है। इस बार अधिक मास के कारण चार बार ये व्रत रखने का शुभ अवसर प्राप्त होगा। सावन में प्रदोष व्रत की महत्ता और भी बढ़ जाती है। मान्यता है कि श्रावण माह में प्रदोष का व्रत रखने से जीवन की समस्त परेशानियां दूर हो जाती हैं। तो चलिए शिव भक्तों की जिज्ञासा को दूर करने के लिए जानते हैं कि सावन में कितनी बार और कब-कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत।

PunjabKesari Sawan Pradosh Vrat

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Sawan pradosh date and auspicious time सावन प्रदोष तिथि और मुहूर्त
Sawan first Pradosh Vrat सावन का प्रथम प्रदोष व्रत- 14 जुलाई 2023, शुक्रवार
त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 14 जुलाई शाम 7:17 से
त्रयोदशी तिथि समाप्त: 15 जुलाई रात्रि 8:32 तक
प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त : शाम 07:21 से रात्रि 09:24 तक

PunjabKesari Sawan Pradosh

Second Pradosh Vrat of Sawan सावन का द्वितीय प्रदोष व्रत- 30 जुलाई 2023, रविवार
त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 30 जुलाई सुबह 10:34 से
त्रयोदशी तिथि समाप्त: 31 जुलाई सुबह 7:26 तक
प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त: शाम 7:14 से रात्रि 9:19 तक

Sawan third Pradosh fast सावन का तृतीय प्रदोष व्रत- 13 अगस्त 2023, रविवार
त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 13 अगस्त सुबह 08:19 से
त्रयोदशी तिथि समाप्त: 14 अगस्त सुबह 10:25 तक
प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त:  शाम 7:30 से रात्रि 9:12 तक

PunjabKesari Sawan Pradosh Vrat

Sawan last Pradosh Vrat सावन का अंतिम प्रदोष व्रत- 28 अगस्त 2023, सोमवार
त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 28 अगस्त शाम 06:22 से
त्रयोदशी तिथि समाप्त: 29 अगस्त दोपहर 02:47 तक
प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त: शाम 06:48 से रात्रि 09:02 तक

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News