Sawan: विवाह का इंतजार करते-करते हो गए हैं परेशान तो सावन माह में करें इन मंत्रों का जाप

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 07:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sawan 2023: बारिश, हरियाली और चारों तरफ भगवान शिव के जयकारों के साथ सावन महीने का आगमन हो चुका है। विशेष कार्यों में सिद्धि प्राप्त करने के लिए और देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए उपासक श्रावण माह में बहुत से उपवास और उपाय करते हैं। ऐसे में बहुत से अविवाहित लड़के और लड़कियां जल्द विवाह करने के लिए मां गौरी और भगवान शिव की पूजा करते हैं। अगर आप या आपके रिश्तेदार, दोस्त भी विवाह न होने की वजह से परेशान हैं तो उन्हें सावन के इस शुभ माह में इन मंत्रों का उच्चारण जरूर करना चाहिए। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो मंत्र...

PunjabKesari Sawan

Quick marriage tips जल्द शादी के उपाय: अगर लव मैरिज करने की इच्छा है तो सावन माह के दौरान किसी भी दिन कच्चे दूध में शहद मिलाकर शिवलिंग को अर्पित करें और ये मंत्र बोलें:

ॐ क्लीं कृष्णाय नमः

इस मंत्र का जाप करने से प्रेम जीवन की राहें आसान हो जाती हैं।

कभी-कभी कुंडली में अशुभ ग्रहों के कारण विवाह में देरी देखने को मिलती है इसलिए इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए जल में काले तिल, शहद और सुगंध मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें और इस मंत्र का जाप करें:

ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा

Unmarried boys chant these mantras अविवाहित लड़के इन मंत्रों का जाप करें
पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणिम्। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम।।

PunjabKesari Sawan

ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा

Unmarried girls should chant these mantras अविवाहित लड़कियां करें इन मंत्रों का जाप

ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः

क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम:।

ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि।

नंदगोपसुतम् देवि पतिम् मे कुरुते नम:॥

PunjabKesari Sawan


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News